हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: जन आशीर्वाद यात्रा के लिए होगी स्पेशल सुरक्षा,साढ़े 400 से ज्यादा जवान रहेंगे तैनात - fatehabad news

कैथल की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हुए हंगामे के बाद पुलिस प्रशासन अब सख्त हो चुका है. सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. यात्रा के दौरान साढ़े 400 से ज्यादा जवानों की तैनाती की जाएगी.

जन आशीर्वाद यात्रा

By

Published : Sep 3, 2019, 9:24 PM IST

फतेहाबाद:मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कई जगहों पर कानून व्यवस्था बिगड़ने की रिपोर्ट ने फतेहाबाद जिला प्रशासन की बेचैनी बढ़ा दी है. महेंद्रगढ़ और कैथल जिले में जन आशीर्वाद यात्रा में हिंसक बवाल होने के बाद फतेहाबाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने 5 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा के पहुंचने को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं.

जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए एसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जिस तरह से कैथल और महेंद्रगढ़ जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. उसके बाद फतेहाबाद में यात्रा के दौरान सुरक्षा कड़ी करने के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

एसपी ने बताया कि 5 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा फतेहाबाद के सनियाना गांव से जिले में दाखिल होगी और वहां से लेकर 6 सितंबर तक करीब 100 किलोमीटर के दौरान यात्रा की सुरक्षा में करीब साढ़े 400 जवान विशेष रूप से तैनात रहेंगे और 7 डीएसपी के हाथ में सुरक्षा की पूरी कमान रहेगी.

जन आशीर्वाद यात्रा के लिए होगी स्पेशल सुरक्षा, देखें वीडियो

एसपी ने बताया कि हरियाणा में अब तक जहां भी यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बिगड़ी है, वहां से सभी तरह की रिपोर्ट ले ली गई है और फतेहाबाद पुलिस प्रशासन के पास उतना समय है कि सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर ली जाए.

एसपी ने बताया कि यात्रा के स्वागत के लिए जितने भी नेताओं को जो भी समय और स्थान दिया गया है, उन संबंधित नेताओं को सुरक्षा व्यवस्था से अवगत करवा दिया गया है. जो भी नेता अपनी भीड़ लेकर अपने प्वाइंट पर रहेंगे. वहां पर किसी तरह की कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसकी जिम्मेदारी भी संबंधित नेता की तय कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details