फतेहाबाद:शुक्रवार को हरियाणा के फतेहाबाद में स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान वहां चल रहे जिस्मफरोशी का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया. स्पा सेंटर से एक युवती समेत 5 लोगों को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है. इस मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि आईजी स्टाफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीमों ने आज फतेहाबाद के स्पा सेंटर्स पर ताबड़तोड़ छापेमारी की.
उन्होंने बताया कि इस दौरान बड़े पैमाने पर पुलिस कार्रवाई करते ही वहां हड़कंप मच गया. कार्रवाई के दौरान हुड्डा सेक्टर में स्पा सेंटर पर भी पुलिस ने एक युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. जबकि 2 युवक वहां पर बैठे हुए पाए गये. पुलिस ने युवती और स्पा सेंटर मैनेजर समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया है. डीएसपी ने बताया कि इन सभी के खिलाफ इमोरल ट्रैफकिंग एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.