फतेहाबाद:शहर के हुडा सेक्टर में लॉकडाउन के दौरान स्पा सेंटर चलने की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. पुलिस के पहुंचने के करीब आधे घंटे बाद शटर खोला. पुलिस ने करीब आधे घंटे की कार्रवाई के बाद स्पा सेंटर में मौजूद पांच महिलाओं सहित 8 लोगों को हिरासत में ले लिया.
जानकारी के अनुसार पुलिस के कंट्रोल रूम में किसी ने सूचना दी कि हुडा सेक्टर में लॉकडाउन के दौरान भी स्पा सेंटर चल रहा है. यहां पर हर दिन लोगों का आना जाना रहता है. ऐसे में कोरोना महामारी के दौरान खतरनाक हो सकता है. जिसके बाद महिला थाना प्रभारी कविता व हुडा चौकी पुलिस से पुलिस कर्मचारी स्पा सेंटर पर पहुंच गए.
पुलिस के आने की सूचना स्पा सेंटर संचालकों को लग गई. जिसके बाद स्पा सेंटर संचालकों ने शटर को ताला लगा दिया और अंदर ही बंद हो गए. करीब आधे घंटे तक पुलिस बाहर खड़ी रही. इसके बाद शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज मौके पर पहुंचे. पुलिस द्वारा बार-बार शटर खोलने की मांग करने के आधे घंटे बाद शटर का दरवाजा खोला गया.
दरवाजा खोलते ही पुलिस की टीम अंदर चली गई. इस दौरान पुलिस ने पूरे स्पा सेंटर में सर्च अभियान चलाया. करीब आधे घंटे तक अभियान चलने के बाद पुलिस ने इस स्पा सेंटर से चार महिलाओं व तीन पुरुषों को हिरासत में लिया और अपने साथ थाने में लेकर गई. पुलिस द्वारा सभी के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.
ये भी पढ़ें-कैथल के स्पा सेंटर में मारा छापा, 2 लड़के और 4 लड़कियां गिरफ्तार