टोहाना: विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष या विपक्ष में मतदान को लेकर विधायक देवेंद्र बबली ने कार्यकर्ताओं से राय लेने के लिए अपने कार्यालय पर बैठक बुलाई है.
जेजेपी के ये विधायक करेंगे अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन- सूत्र - टोहाना विधायक देवेंद्र बबली अविश्वास प्रस्ताव
![जेजेपी के ये विधायक करेंगे अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन- सूत्र sources-said-devendra-babli-will-support-the-no-confidence-motion-in-the-assembly](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10946182-thumbnail-3x2-haryanan.jpg)
11:55 March 10
जेजेपी के ये विधायक करेंगे अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन- सूत्र
विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष और विपक्ष में मतदान को लेकर चर्चा करने के लिए विधायक देवेंद्र बबली ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है. जिससे कि यह निर्णय लिया जा सके कि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट करना है या विपक्ष में मतदान करना है. बैठक के लिए देवेंद्र बबली के भाई मनोज पहुंच चुके हैं. विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:सदन में भावुक होकर सीएम ने क्यों कहा कि वो पूरी रात सो नहीं पाए ?
ये भी पढ़ें:हरियाणा में कांग्रेस कर सकती है सत्ता परिवर्तन- हरीश रावत