फतेहाबाद: सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच अब सीबीआई को सौंप दिया गया है. गोवा पुलिस ने सीबीआई को केस हैंड ओवर कर दिया है. केस हाथ में आते ही सीबीआई सोनाली फोगाट के फतेहाबाद स्थित पृतक गांव पहुंची. सीबाआई ने सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका से पूछताछ की.
सीबीआई टीम के डीएसपी अनिल चंदोला, डीएसपी राजेश कुमार और इंस्पेक्टर की टीम फतेहाबाद में सोनाली फोगाट के पैतृक गांव भूथन कला (Sonali Phogat native village Bhuthan Kala) में पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. टीम ने सोनाली के भाई को सोनाली फोगाट मर्डर केस (Sonali Phogat murder case) मामले में सीबीआई की दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी सौंपी और उन्हें पूरी तरह निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया.
सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने बताया कि शुक्रवार दोपहर के समय टीम उनके गांव पहुंची. उन्होंने जो शिकायत गोवा पुलिस को दी थी उसी के आधार पर सीबीआई टीम ने भी एफआईआर दर्ज कर ली है. अब इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है. बता दें कि गोवा के करलीज होटल में हुई सोनाली फोगाट की हत्या मामले में गोवा पुलिस जांच कर रही थी. लेकिन परिजन गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे. परिजन लगातार सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे थे.
सोनाली फोगाट के परिजन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से भी मिलकर सीबीआई जांच की मांग की थी. सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने पीएमओ को टैग करके ट्वीट भी किया था. कुछ दिन पहले गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने भी यह जानकारी दी थी कि अब यह जांच गोवा पुलिस से लेकर सीबीआई को दी जाएगी. फिलहाल सोनाली फोगाट हत्याकांड में सीबीआई जांच कर (CBI probe in Sonali Phogat case) रही है.
यह भी पढ़ें-सोनाली हत्याकांड की CBI जांच: परिजन बोले- अब कई बड़े राजनीतिक चेहरे होंगे उजागर