फतेहाबाद:आदमपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है. सोनाली फोगाट ने अपनी बहन और जीजा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है.
सोनाली फोगाट ने अपने जीजा पर लगाया मारपीट का आरोप, देखें वीडियो जीजा और बहन पर मारपीट का आरोप
पुलिस को दी शिकायत में सोनाली फोगाट निवासी हिसार ने बताया कि वह अपने पैतृक गांव भूथनकलां में अपने पिता से मिलने आई हुई थी. इस दौरान गांव के अनेक लोग भी उससे मिलने के लिए उसके मायके आए हुए थे. आरोप है कि इस दौरान उनकी बहन और जीजा भी आए हुए थे और दोनों ने घर पर झगड़ा करते हुए जान से मारने की धमकी दी.
'पारिवारिक कलह के चलते हुआ झगड़ा'
एसएचओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि सोनाली फोगाट की शिकायत के आधार पर बहन और जीजा के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जाएगी. झगड़े के कारणों की जांच के बारे में एसएचओ ने बताया कि झगड़े की वजह पारिवारिक कलह है, राजनीतिक झगड़े जैसी कोई बात अभी तक पुलिस जांच में सामने नहीं आई है.
बीजेपी के टिकट पर लड़ा था चुनाव
सोनाली फोगाट की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है. बताते चलें कि टिक टॉक गर्ल ने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. चुनाव में फोगाट की टक्कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई से थी और उन्होंने चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: AJL और मानेसर लैंड डील घोटाले में हुई सुनवाई, भूपेंद्र हुड्डा और मोती लाल वोरा हुए कोर्ट में पेश