हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: आपसी रंजिश के चलते युवक की कर दी पिटाई, वायरल हुआ वीडियो - haryana news in hindi

जीटी रोड पर आपसी रंजिश के चलते युवक को घेर कर कई युवकों ने उसकी पिटाई कर दी. वहां आसपास खड़े लोगों ने मोबाइल पर  वीडियो बनाई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

फतेहाबाद
युवक की कर दी पिटाई

By

Published : Jan 23, 2020, 2:09 PM IST

फतेहाबाद: जीटी रोड पर आपसी रंजिश के चलते एक युवक को घेरकर कई युवकों ने पिटाई कर दी. सरे बाजार में युवकों के दो गुटों में जमकर हाथापाई हुई. एक युवक के हाथ में चाकू दिखाई दे रहा है. इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

फतेहाबाद के मेन रोड पर काफी देर तक ये गुंडागर्दी चलती रही. वहां आसपास खड़े लोगों ने मोबाइल पर वीडियो बनाई. जिसके बाद ये मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

आपसी रंजिश के चलते युवक की कर दी पिटाई, देखें वीडियो

डीएसपी का कहना कि मीडिया से इस मामले की सूचना मिली है. फिलहाल इस मामले की जांच हो रही है. वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है. पुलिस शिकायत का इंतजार कर रही है. ताकि कार्रवाई आगे पहुंच सके.

सीसीटीवी को खंगालेगी पुलिस

इसी संबंध में डीएसपी धर्मबीर पूनिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मीडिया के मार्फत उन्हें मारपीट के बारे में जानकारी मिली है. फिलहाल पुलिस के पास मामले में कोई शिकायत नहीं आई है. जैसे ही मामले में शिकायत आती है पुलिस कार्रवाई करेगी. वहीं पुलिस सूचना पाकर मौके पर लगे सीसीटीवी को खंगालेगी. ताकि वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढे़-चंडीगढ़: सेक्टर-17 में चलाई गई इलेक्ट्रिक गाड़ियां, शॉपिंग प्लाजा का मुफ्त में करवा रही सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details