फतेहाबाद: जीटी रोड पर आपसी रंजिश के चलते एक युवक को घेरकर कई युवकों ने पिटाई कर दी. सरे बाजार में युवकों के दो गुटों में जमकर हाथापाई हुई. एक युवक के हाथ में चाकू दिखाई दे रहा है. इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
फतेहाबाद के मेन रोड पर काफी देर तक ये गुंडागर्दी चलती रही. वहां आसपास खड़े लोगों ने मोबाइल पर वीडियो बनाई. जिसके बाद ये मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
डीएसपी का कहना कि मीडिया से इस मामले की सूचना मिली है. फिलहाल इस मामले की जांच हो रही है. वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है. पुलिस शिकायत का इंतजार कर रही है. ताकि कार्रवाई आगे पहुंच सके.