हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Fatehabad Latest News: मोटरसाइकिल में सांप घुसने से मची अफरा-तफरी, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप - फतेहाबाद ताजा समाचार

फतेहाबाद में एक मोटरसाइकिल में सांप के घुसने से अफरा-तफरी का माहौल (Snake entered bike in Fatehabad) बन गया. गाड़ी के मालिक ने गाड़ी के मैकेनिक को बुलाया. कड़ी मसक्कत के बाद सांप को मोटरसाइकिल से बाहर निकाला गया.

Snake entered bike in Fatehabad
Snake entered bike in Fatehabad

By

Published : Nov 16, 2022, 7:59 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 4:31 PM IST

फतेहाबाद: फतेहाबाद के जीटी रोड पर मोटरसाइकिल में सांप के घुसने की खबर सामने (snake in bike in fatehabad) आई है. मोटरसाइकिल के मालिक ने आनन-फानन में एक मैकेनिक को मौके पर बुलाया. वहीं मोटरसाइकिल के अगले हिस्से में लगी हेडलाइट को खोलकर मैकेनिक ने सांप को बाहर निकाला. इस दौरान काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.

फतेहाबाद के जीटी रोड पर बुधवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक सांप मोटरसाइकिल में जा (Snake entered bike in Fatehabad) घुसा. मोटरसाइकिल के मालिक ने सांप को मोटरसाइकिल में घुसता देख मैकेनिक को बुलाया. इसके बाद मैकेनिक ने सारे मोटरसाइकिल के अलग-अलग पार्ट को खोलकर देखा लेकिन सांप कहीं दिखाई नहीं (fatehabad latest news) दिया.

फतेहाबाद में मोटरसाइकिल में सांप

यह भी पढ़ें-Road Accident In Gurugram: रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार ट्राले की चपेट में आया दंपति, महिला की मौत, पति घायल

इसके बाद मौके पर सांप पकड़ने के लिए एक और कार मकैनिक बलविंदर सिंह को बुलाया गया. बताया जा रहा है रकि बलविंद्र सिंह सांप पकड़ने में माहिर हैं. बलविंद्र सिंह ने जैसे ही मोटरसाइकिल की आगे की हेडलाइट खोली तो उसके अंदर सांप मौजूद था. इसके बाद उन्होंने सांप को पकड़ लिया और एक डिब्बे में बंद (snake fear in fatehabad) कर दिया.

Last Updated : Nov 17, 2022, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details