हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना के रिहायशी इलाके में मिला सांप, वन्य जीव विभाग की टीम ने किया काबू

डॉक्टर गोपी राम ने बताया कि सांप जहरीला नहीं था, लेकिन बार बार आक्रमण कर रहा था. उन्होंने बताया कि ये इंडियन वोल्फ प्रजाति का सांप है. जो अपनी सुरक्षा के लिए दूसरों पर आक्रमण करता है.

टोहाना के रिहायाशी इलाके में मिला सांप (लाल घेरे में)

By

Published : Nov 20, 2019, 11:07 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना के रिहायशी इलाके में सांप मिलने से हडकंप मच गया. ये सांप एनआरआई जागिन्द्र सिंह के घर मिला है. जागिन्द्र टोहाना के रिहायशी इलाके भाटिया नगर में रहते हैं. जो अकसर सर्दियों के समय में यहां रहने आते हैं.

दूसरी मंजिल पर मिला सांप
जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि घर के ग्राउंड फ्लोर पर किराएदार रहता है और दूसरी मंजिल हम लोगों ने अपने रहने के लिए रखी हुई है. उन्होंने बताया कि उनका परिवार कनाडा में रहता है, सुबह कमरे की सफाई के दौरान जैसे ही उन्होंने अलमारी को खोला तो सामने सांप नजर आया. सांप को देखकर जागिन्द्र घबरा गए और तुंरत कमरे को बंद कर दिया.

टोहाना के रिहायाशी इलाके में मिला सांप

ये भी पढ़ें:पंचकूला हिंसा मामला: CJM कोर्ट में पेश हुई हनीप्रीत, 13 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

सूचना मिलते ही पहुंची वन्यजीव की टीम
सांप मिलने की सूचना मिलते ही वन्यजीव टीम के सदस्य गोपी राम मौके पर पहुंचे और सांप को काबू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. इस बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर गोपी राम ने बताया कि सांप जहरीला नहीं था लेकिन बार बार आक्रमण कर रहा था. जब इसकी जानकारी वन्यजीव अधिकारी से ली गई तो उन्होंने बताया कि ये इंडियन वोल्फ प्रजाति का सांप है जो अपनी सुरक्षा के लिए दूसरों पर आक्रमण करता है.

ये भी पढ़ें:किसानों ने जलाई पराली, सरपंच और ग्राम सचिव को किया गया निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details