हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Students Protest in Fatehabad: सरकारी स्कूल में अध्यापकों की कमी से छात्र परेशान, ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला - सरकारी स्कूल में अध्यापकों की कमी

फतेहाबाद के टिब्बी गांव में सरकारी स्कूल में अध्यापकों की कमी से परेशान छात्र और उनके परिजनों ने गेट पर ताला जड़ दिया. इसके साथ ही छात्रों और उनके परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. (Students protest in Fatehabad)

Shortage of teacher in Tibbi village government school
टिब्बी गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षक की कमी से छात्र परेशान.

By

Published : May 1, 2023, 10:23 AM IST

फतेहाबाद: फतेहाबाद के टिब्बी गांव में सरकारी स्कूल में अध्यापकों की कमी के चलते इन दिनों छात्र परेशान हैं. ऐसे में गुस्साए ग्रामीणों ने आज बच्चों के साथ मिलकर स्कूल पर ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए केवल दो अध्यापक रखे गए हैं. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर 2 प्राइवेट अध्यापकों का भी प्रबंध किया था, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उन अध्यापकों को भी स्कूल से हटा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अध्यापकों का प्रबंध नहीं होगी स्कूल में तालाबंदी रहेगी.

फतेहाबाद के गांव टिब्बी के सरकारी स्कूल में अध्यापकों की कमी के चलते आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की संख्या अधिक होने के बावजूद भी अध्यापकों की कमी है. केवल दो अध्यापक ही सरकार द्वारा इस स्कूल में तैनात किए गए हैं. अध्यापकों की कमी के चलते कक्षा 9वीं और 10वीं के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, लेकिन शिक्षा विभाग के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है.

टिब्बी गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षक की कमी से छात्र परेशान.

ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर तालाबंदी करके सरकार के खिलाफ रोष भी जाहिर किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि सरकार 2024 के आने वाले चुनावों में व्यस्त है, लेकिन गांव स्तर पर अध्यापक ना होने के चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. वहीं, इस संबंध में स्कूल के प्रिंसिपल अशोक कुमार ने बताया कि उनके द्वारा विभाग के उच्च अधिकारियों को स्टाफ की कमी को लेकर जानकारी दी गई है. स्कूल में 2 अध्यापकों का प्रबंध भी प्राइमरी विंग से किया था, लेकिन किसी कारणवश उनको भी हटाना पड़ा जिसके चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में अब नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, मुख्यमंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details