फतेहाबाद: फतेहाबाद के टिब्बी गांव में सरकारी स्कूल में अध्यापकों की कमी के चलते इन दिनों छात्र परेशान हैं. ऐसे में गुस्साए ग्रामीणों ने आज बच्चों के साथ मिलकर स्कूल पर ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए केवल दो अध्यापक रखे गए हैं. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर 2 प्राइवेट अध्यापकों का भी प्रबंध किया था, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उन अध्यापकों को भी स्कूल से हटा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अध्यापकों का प्रबंध नहीं होगी स्कूल में तालाबंदी रहेगी.
फतेहाबाद के गांव टिब्बी के सरकारी स्कूल में अध्यापकों की कमी के चलते आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की संख्या अधिक होने के बावजूद भी अध्यापकों की कमी है. केवल दो अध्यापक ही सरकार द्वारा इस स्कूल में तैनात किए गए हैं. अध्यापकों की कमी के चलते कक्षा 9वीं और 10वीं के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, लेकिन शिक्षा विभाग के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है.