हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: ट्रैफिक व्यवस्था से खफा दुकानदारों ने किया प्रदर्शन, शटर डाउन की चेतावनी - protest in fatehabad

फतेहाबाद के रतिया में सड़क के बीच में वाहन रुकवाने की व्यवस्था को लेकर दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस व्यवस्था को जल्द नहीं हटाया गया तो वे सभी दुकानों को बंद कर चाबियां उपायुक्त के सामने फेंक देंगे.

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दुकानदारों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 24, 2019, 10:46 PM IST

फतेहाबाद: जिले के रतिया इलाके के मेन बाजार में सड़क के बीचों बीच वाहन रुकवाने की व्यवस्था को लेकर दुकानदारों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दुकानदारों का प्रदर्शन

दुकानदारों ने प्रशासन से इस व्यवस्था को जल्द खत्म करने की मांग की. दुकानदारों का आरोप है कि एक तो बाजार पहले से ही संकरा है, ऊपर से प्रशासन की इस व्यवस्था से बाजार में और भी भीड़ हो जाती है. जिसके कारण लोग यहां आने से कतराने लगे हैं.

विरोध प्रदर्शन के दौरान एक दुकानदार की तबीयत बिगड़ गई. जिसके लिए एबुलेंस मंगाई गई. लेकिन ट्रैफिक के कारण एंबुलेंस बाजर में नहीं घुस पाई. जिसको लेकर दुकानदार और भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया.

दुकानदारों को समझाने के लिए पहुंची पुलिस से भी दुकानदारों की काफी गहमागहमी हुई. नौबत तू-तड़ाक तक आ गई. दुकानदारों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इस संबंध में उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया है. लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया है. अगर प्रशासन का ऐसा ही रवैया रहा तो वे जल्द ही शटर डाउन करेंगे और दुकान की चाबियां प्रशासन के सामने फेंक देंगे.

दुकानदारों का कहना है कि सड़क के बीच में मोटरसाइकिल खड़े होने के चलते आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. एंबुलेंस और अग्निशमन की गाड़ियां भी नहीं गुजर पातीं. ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details