फतेहाबाद: रतिया इलाके में शुक्रवार को नपा कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों का चालान काटने पहुंचे. इस दौरान दुकानदारों ने नगरपालिका कर्मचारियों का जमकर विरोध किया. दुकानदारों ने विरोध करते हुए दुकानें बंद कर दिया. दुकानदारों ने नगरपालिका कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन के चलते व्यापारी पहले से ही परेशान है. दुकानदार दुकान का किराया भी पूरा नहीं कर पा रहा है. उपर से नगरपालिका के कर्मचारी मनमानी तरीके से दुकानदारों के चालान काट रहे हैं.
दुकानदार विक्की सिंगला ने बताया कि ग्राहक को सामान दिखाते समय उनके मुंह पर बंधा हुआ रुमाल नीचे हो गया. इतने में ही नगरपालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उनका चालान काट दिया. दुकानदार विक्की सिंगला ने कहा कि नगरपालिका कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर अपनी मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग इसे बर्दास्त नहीं करेगा. विक्की सिंगला ने कहा कि हम इसके खिलाफ उच्च अधिकारियों से मिलेंगे.
वहीं चालान काटने मौके पर पहुंचे नगरपालिका के कर्मचारी बलबीर सिंह ने कहा कि कुछ दुकानदार सरकरा के तय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने चालान काटे. जिसके बाद दुकानदारों ने उनके उपर दबाव बनाने की कोशिश की.