हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: दुकानदारों के काटे गए चालान, नहीं किया जा रहा था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - कोरोना अपडेट रतिया

फतेहाबाद के रतिया इलाके में दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने को लेकर तहसीलदार विजय सियाल ने दर्जनभर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे.

Challans of shopkeepers cut in Ratia
फतेहाबाद: दुकानदारों के काटे गए चालान, नहीं किया जा रहा था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

By

Published : May 11, 2020, 7:51 PM IST

फतेहाबाद: देश और प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए लॉकडाउन का किया गया है. ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. इस दौरान लगातार लोगों से सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करने के लिए अपील की जा रही है. वहीं इस दौरान फतेहाबाद में कुछ लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि फतेहाबाद के रतिया इलाके में दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. जिसके चलते तहसीलदार ने दर्जनभर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे. तहसीलदार विजय सियाल ने बताया कि दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. जिसके चलते शहर का दौरा कर दुकानदारों के चालान काटे गए है.

फतेहाबाद: दुकानदारों के काटे गए चालान, नहीं किया जा रहा था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

बता दें कि फतेहाबाद के रतिया इलाके में जिला प्रशासन के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान रतिया के तहसीलदार विजय सियाल के द्वारा दर्जनभर दुकानों का दौरा कर उनके चालान काटने का काम किया गया. बता दें कि दुकानदारों के द्वारा रतिया में सोशल डिस्टेंसिंग का दुकानों के अंदर और बाहर बिल्कुल भी पालन नहीं करवाया जा रहा था.

ये भी पढ़िए:सीएम खट्टर ने दी उद्योग चलाने की छूट, जारी किए दिशा-निर्देश

तहसीलदार विजय सियाल ने बताया कि दुकानदारों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसको लेकर रतिया की बुढलाडा रोड पर स्थित दर्जनभर दुकानों का दौरा किया गया. इस दौरान जहां पर भी दुकानों के आगे भीड़ मिली. उन दुकानदारों के चालान काटे गए. उन्होंने बताया कि अगर फिर भी दुकानदारों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details