फतेहाबाद में दुकानदार पर हमला फतेहाबाद: भूना के चंदन नगर में बीती रात कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. पुलिस की मौजूदगी में एक दुकानदार के घर ईंट-पत्थर (Stone pelting at shop in Fatehabad) बरसाए गए. बताया जा रहा है कि जब परिवार के लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो उन पर चाकू से हमला किया गया. इसमें दुकानदार का बेटा भाई समेत कई महिलाएं और युवक घायल हो गए. बताया यह भी जा रहा है कि बीड़ी का बंडल ना देने से यह विवाद शुरू हुआ था.
मारपीट और पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उपद्रवी युवक पत्थर बरसा रहे हैं. दरअसल, बीती रात भूना के चंदन नगर में दुकानदार गरीबदास की दुकान पर एक युवक बीड़ी का बंडल लेने आया था. दुकानदार ने उससे कहा कि उसके भाई का निधन हो गया है. जिसके चलते दुकान बंद है. किसी और दुकान से सामान ले लो. इतने में युवक गुस्से में आ गया और उसने अपने 10-12 साथियों को बुला लिया और दुकानदार के घर पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. उन लोगों ने डंडों से भी हमला किया.
दुकानदार का बेटा मुकेश और भाई रमेश ने जब उन्हें रोकना चाहा तो उन पर चाकूओं से हमला कर दिया गया. हमले में रवि, केलो देवी, कांता के साथ ही अन्य लोग घायल हो गये. घायल मुकेश को हायर सेंटर रेफर किया गया है. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए. युवाओं को रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवा ईंट-पत्थर बरसाते रहे.
पुलिस युवाओं की भीड़ के आगे कुछ नहीं कर सकी. पत्थरबाजी का एक एक वीडियो भी वायरल हुआ है. इसमें कुछ युवक एक मकान पर ईंट बरसाते दिखाई दिए. पुलिस कर्मी युवाओं को रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बीच एक युवक पीछे के मकान के गेट पर भी ईंट-लात मारता दिखाई देता है. इस दौरान कई लोगों को भी चोटें लगी हैं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. दुकानदार के बेटे को गंभीर हालत में रेफर कर दिया (Fatehabad Crime News) गया है.
यह भी पढ़ें-यमुनानगर में युवक की हत्या से सनसनी, यमुना किनारे बोरे में बंद मिली लाश