हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना कोऑपरेटिव बैंक से लाखों रुपये चुराने के मामले में सेवादार गिरफ्तार

टोहाना के मॉडल टाउन स्थित कोऑपरेटिव बैंक की शाखा से लाखों रुपये चुराने के मामले में पुलिस ने आरोपी सेवादार को गिरफ्तार किया है. आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया.

theft Cooperative bank in tohana
theft Cooperative bank in tohana

By

Published : Mar 28, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 9:16 PM IST

फतेहाबाद:टोहाना की रेलवे रोड पर स्थित मॉडल टाउन में कोऑपरेटिव बैंक की शाखा में तिजोरी से लाखों रुपये की राशि कम मिली थी. इस मामले में बैंक के मैनेजर वेद प्रकाश के द्वारा 7 दिसंबर 2020 को पुलिस को शिकायत दी गई थी.

शिकायत में बताया गया था कि बैंक की तिजोरी से 3,71,682 रुपये कम मिले हैं. उच्च अधिकारियों के द्वारा जांच में पाया गया था कि 24 अगस्त को शाखा का कार्यभार मैनेजर हुकमचंद व मनजीत के पास था.

जांच के दौरान रिकॉर्ड भी अधूरा पाया गया था. उस समय शाखा प्रबंधक हुकमचंद, कैशियर मनजीत सिंह, पूर्व शाखा प्रबंधक सुरेंद्र व सेवादार शमशेर पर गड़बड़ी के आरोप लगे थे.

टोहाना कोऑपरेटिव बैंक से लाखों रुपये चुराने के मामले में सेवादार गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में कोरोना की लहर तेज, 19 छात्र-छात्राएं सहित स्कूल स्टाफ मिला संक्रमित

इस मामले में पुलिस ने दी गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर केस की जांच शुरू की. पड़ताल के दौरान शक की सुई वहां काम कर रहे सेवादार शमशेर पर आई. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद शमशेर को गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया.

इसी को लेकर आज डीएसपी टोहाना ने प्रेसवार्ता कर बताया कि शमशेर सिंह इस मामले में आरोपी है. उसी ने यहां से चाबी को चुराकर तिजोरी से पैसे चुरा लिए. पुलिस ने इस मामले में कुछ नकदी भी बरामद कर ली है. आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- होली के जश्न पर कोरोना का ग्रहण! अब सार्वजनिक समारोह पर गुरुग्राम प्रशासन का प्रतिबंध

Last Updated : Jun 7, 2021, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details