हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ARTICLE 370: फतेहाबाद में हाई अलर्ट, 4 कश्मीरी छात्राओं को मिली सुरक्षा - अनुच्छेद 370

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के समाप्त होने के बाद पूरे देश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. गृह मंत्रालय की ओर से पुलिस प्रशासन को खासतौर पर कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा पुख्ता करने को एडवाइजरी जारी की गई है.

प्रशासनिक बैठक

By

Published : Aug 6, 2019, 6:08 PM IST

फतेहाबाद: जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35-ए को समाप्त करने के निर्णय के बाद गृह मंत्रालय की ओर से सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. खासतौर पर जम्मू-कश्मीर से बाहर देश में विभिन्न जगहों पर रह रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए हैं.

फतेहाबाद में हाई अलर्ट

गृह विभाग की ओर से सुरक्षा को लेकर जारी की गई एडवाइजरी के बारे में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के एसपी विजयप्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को आदेश प्राप्त होने के बाद फतेहाबाद में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा लगा दी गई है. इसके अलावा डीसी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की बैठक बुलाई गई है.

बता दें कि फतेहाबाद में विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों में 4 कश्मीरी छात्राएं पढ़ रही हैं जिनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. वहीं कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए फतेहाबाद एसपी विजयप्रताप सिंह ने जिले में सुरक्षा, शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों को विशेष निर्देश जारी किए हैं.

वहीं जिला उपायुक्त ने भी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है, ताकि कश्मीरी लोगों और अन्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. इसी प्रकार से सोशल मीडिया पर झूठी और असत्य समाचार, अफवाहों और गलत संदेशों के प्रसार के खिलाफ सतर्कता बनाए रखने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details