हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लघु सचिवालय के बाहर खेत मजदूर यूनियन का धरना दूसरे दिन भी जारी - strike outside mini Secretariat fatehabad

फतेहाबाद के लघु सचिवालय के बाहर अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. मजदूर यूनियन का कहना है कि प्रशासन को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया गया.

Khet Mazdoor Union strike fatehabad
Khet Mazdoor Union strike fatehabad

By

Published : Feb 26, 2020, 8:21 PM IST

फतेहाबाद: लघु सचिवालय के बाहर अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा. मजदूर लघु सचिवालय के बाहर पड़ाव डालकर बैठे रहे. आज के धरने की अगुवाई खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष रामचंद्र सहनाल ने की.

मीडिया से बातचीत करते हुए रामचंद्र ने बताया कि 25 फरवरी को उनके द्वारा लघु सचिवालय के बाहर धरना शुरू किया गया था. अपनी मांगों को लेकर खेत मजदूर यूनियन के द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया लेकिन मांग पूरी होने को लेकर कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब प्रशासन की ओर से नहीं मिला. जिसको लेकर आज दूसरे दिन भी अब उनका पड़ाव जारी है.

लघु सचिवालय के बाहर खेत मजदूर यूनियन का धरना दूसरे दिन भी जारी.

उन्होंने बताया कि खेत मजदूर यूनियन मनरेगा, राशन कार्ड, रिहायशी प्लाट एवं मकानों की ग्रांट और स्कूली बच्चों को वजीफा देने संबंधी मांगों को लेकर धरने पर बैठी है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता उनका पड़ाव जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा बजट: मनोहर सरकार से कुछ खास उम्मीदें लगाए बैठा है युवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details