हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना डार्क जोन में ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर बिजली विभाग के दो एसडीओ, दो जेई निलंबित - टोहाना डार्क जोन में ट्यूबवेल कनेक्शन

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रबंधन की ओर से डार्क जोन में 89 ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए गए और 95 कनेक्शनों का अवैध लोड बढ़ा दिया गया. जिसको लेकर टोहाना डिवीजन के दो एसडीओ दो जेई सहित आठ अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.

SDO and JE suspended in tubewell connection case in Tohana Dark Zone
टोहाना डार्क जोन में ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर बिजली विभाग के दो एसडीओ दो जेई निलंबित

By

Published : Oct 27, 2020, 10:08 AM IST

फतेहाबद:दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रबंधन की ओर से डार्क जोन में 89 ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए गए और 95 कनेक्शनों का अवैध लोड बढ़ा दिया गया. जिसको लेकर टोहाना डिवीजन के दो एसडीओ दो जेई सहित आठ अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.

टोहाना क्षेत्र को प्रशासन के द्वारा डार्क जोन घोषित किया गया है. जहां पर ट्यूबल के नए कनेक्शन प्रतिबंधित है मगर ऐसे में डार्क जोन में 89 ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए गए. वहीं एक और अनियमितता सामने आई. जिसके तहत 95 कनेक्शनों का अवैध रूप से लोन बढ़ा दिया गया.

इस जानकारी के सामने आने के बाद विभाग ने तत्कालीन कार्रवाई करते हुए जाखल के तत्कालीन एसडीओ संजय सिंगला टोहाना के अर्थ शहरी सब डिविजन के एसडीओ मनदीप कुंडू रतिया के जेई जय सिंह और एक अन्य जेई के अलावा कई कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.आरके सोडा डायरेक्टर डीएचबीवीएन से मिली सूचना के अनुसार ये कार्रवाई विभाग के द्वारा की गई है. अभी इस मामले में किसानों के द्वारा दिए गए बोगस एफिडेविट पर भी जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:सूबे की हवा में तेजी से घुल रहा 'जहर', देखें रिपोर्ट

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details