हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में उड़ी सरकार के आदेश की धज्जियां, कोहरे और ठंड के बीच स्कूल पहुंचे बच्चे - फतेहाबाद में खुले स्कूल

हरियाणा में प्रचंड ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से 15 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद फतेहाबाद में कई स्कूल खुले रहे.

school remain open in fatehabad
फतेहाबाद में उड़ी सरकार के आदेश को धज्जियां

By

Published : Dec 30, 2019, 2:24 PM IST

फतेहाबाद:ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 15 जनवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. जहां कई स्कूल आदेश का पालन करते हुए बंद रहे तो वहीं कई स्कूलों ने सरकार के आदेशों की धज्जियां भी उठाई.

फतेहाबाद में उड़ी सरकारी आदेशों की धज्जियां
शिक्षा विभाग की ओर से शीतलहर को देखते हुए हरियाणा के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टी के आदेश दिए गए थे, लेकिन फतेहाबाद में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने आज छुट्टी घोषित नहीं की. प्राइवेट स्कूल संचालकों का तर्क है कि आज बच्चों को हॉलिडे होमवर्क देने के लिए स्कूल बुलाया गया था. कल से स्कूल बंद कर दिए जाएंगे.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़िए:अंबाला में कल बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कड़कड़ाती ठंड के चलते लिया गया फैसला

वहीं इस मामले में फतेहाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने बताया कि स्कूल संचालकों से उनकी बात हुई थी, स्कूलों की ओर से बच्चों को होमवर्क देने के लिए स्कूल खुले गए थे. जिला शिक्षा अधिकारी का तर्क था कि कुछ एक बच्चे ही स्कूल बुलाए गए थे. जिसको लेकर उनके द्वारा बीईओ को जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

हरियाणा में 15 जनवरी तक बंद स्कूल
बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से 15 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं. खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने छुट्टियों का ऐलान मीडिया के सामने किया गया था, लेकिन फिर भी प्राइवेट स्कूल संचालकों ने सरकार के आदेश को नहीं माना. जिस वजह से कड़ाके की ठंड में भी बच्चे स्कूलों जाते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details