हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: मुंह पर मास्क, हाथों में सैनिटाइजर, ऐसे स्कूल पहुंचे बच्चे

हरियाणा में लॉकडाउन के 6 महीने बाद स्कूल खुल गए हैं. इस दौरान स्कूल में कोरोना को लेकर जारी सभी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.

school open after six month in haryana
school open after six month in haryana

By

Published : Sep 21, 2020, 5:01 PM IST

फतेहाबाद: लॉकडाउन के 6 महीने के बाद हरियाणा में सोमवार को स्कूल खुल गए हैं. अभी बच्चे अध्यापकों से परामर्श लेने के लिए स्कूलों में पहुंच रहे हैं. हरियाणा में स्कूल सिर्फ 9वीं से 12वीं कक्षा तक छात्रों के लिए खोले गए हैं. स्कूल खुलने के बाद सब कुछ बदल सा गया है. कुछ भी पहले जैसा नहीं है.

6 महीने बाद हरियाणा में खुले स्कूल

छात्रों के एंट्री से पहले उनको सैनिटाइज किया जा रहा है. मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है. स्कूल में एंट्री से पहले बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. छात्रों के हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने दिया जा रहा है. हरियाणा में स्कूल करीब 181 दिन बाद खुले हैं.

कंधे पर बैग और मुंह पर मास्क ऐसे खुले हैं फतेहाबाद में 6 महीने बाद स्कूल, देखें वीडियो

गाइडलाइन का किया जा रहा पालन

स्कूलों के द्वारा स्वस्थ मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरे इंतजाम किए गए हैं. स्कूल प्रबंधन के द्वारा स्कूल के गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर का प्रबंध किया गया है. थर्मल स्क्रीनिंग जांच में अगर शरीर का तापमान सामान्य आया तो ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया गया. नियम है कि अगर तापमान सामान्य से अधिक होगा, तो उसे वापस घर भेज दिया जाएगा.

सिर्फ ये टीचर आ सकते हैं स्कूल

क्लास रूम में सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने के लिए सभी बच्चों को दूर-दूर बैठाया गया है. फतेहाबाद सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल कृष्ण कुमार ने बताया कि आज से कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए हैं. अभी केवल उन्हीं अध्यापकों को बुलाया गया है, जिन्होंने हाल ही में कोरोना टेस्ट करवाया है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव है.

ये भी पढ़ें- सीएम ने बताई लाठीचार्ज की परिभाषा, बोले- सेल्फ डिफेंस में किसानों पर चलीं लाठियां

उन्होंने कहा कि ये बच्चे स्कूल में आकर अध्यापकों से परामर्श ले सकते हैं. उनके स्कूल में स्वास्थ्य मंत्रालय की सभी गाइडलाइन को पूरा किया गया है. थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन स्कूल में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सुबह ही कक्षा बारहवीं के 15 बच्चे स्कूल में पहुंचे और अध्यापकों से परामर्श लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details