फतेहाबादः प्रदेश की शिक्षा नीति में मूलभूत बदलाव के लिए नई शिक्षा नीति के प्रस्ताव को लाया जा रहा है. जिसको लेकर विभाग की ओर से सुझाव भी मांगे जा रहे हैं.
नई शिक्षा नीति में और बदलाव की जगह उसमें खामियां निकालने के लिए निजी स्कूल संचालक और यूनियन एकजुट होते दिख रहे हैं. इसी के चलते स्कूल संघ शिक्षा नीति विचार विमर्श बनाया गया है. जिसके चेयरमैन बलदेव सैनी हैं.
उन्होंने कहा कि वो नई शिक्षा नीति स्वागत करते हैं पर इसकी खामियों पर चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने बताया कि इस नीति में एक कॉलम है कि स्कूल की सोसाइटी का प्रधान वहां का स्थानीय सरपंच या वार्ड का पार्षद है जो उन्हें स्वीकार नहीं है.
उन्होंने बताया कि इसके विरोध में उन्होंने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है. इसके अलावा कोर्ट ने उनकी याचिका मंजूर कर ली है. साथ ही उनका कहना था कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वो सड़क पर आंदोलन के साथ स्कूल पर तालाबंदी करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.