फतेहाबाद: टोहाना के जाखल में सीवरेज निर्माण वाली जगह पर स्कूल बस धंस गई, गनीमत रही कि कोई बड़ा हासदा नहीं हुआ. बस में सवार सभी विद्यार्थी सुरक्षित रहे. बस चालक ने सभी बच्चों को सुरक्षित बस से नीचे उतारा और दूसरी बस के जरिए उन्हें स्कूल भेजा.
इससे पहले भी इसी समस्या से दो मजदूरों की जान जा चुकी है. स्थानीय निवासियों ने जन स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान उठाए हैं. घटना को लेकर बस्ती वासियों समेत वार्ड नंबर-9 और 10 के बाशिंदों ने जनस्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया.
ये भी पढ़ें- करनाल में ट्रॉले और बाइक की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत
वार्डवासियों का कहना है कि पिछले 6 महीनों से इस रोड पर सीवरेज निर्माण का कार्य चलाया हुआ है. मगर ये काम पिछले एक महीने से बंद पड़ा है. काम पूरा करने में देरी हो रही है. सड़क को उखाड़कर अधर में ही छोड़ दिया है, जिससे यहां पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. इसके साथ ही सड़क के नीचे मिट्टी कमजोर पड़ गई है. पानी की निकासी का कोई समाधान नहीं हो रहा है. ऐसे में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- सिरसा: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरोह हुआ सक्रिय, पुलिस तलाश में जुटी
वार्ड पार्षद विक्रमजीत सिंह का कहना है कि जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से तमाम कार्य नियमों को ताक पर रखकर करवाया जा रहा है. इसी के चलते एक महीने पहले यहां पर काम कर रहे दो मजदूर मिट्टी में दबने के कारण मौत का शिकार हो गए थे. वहीं, अब स्कूल बस धंसने की घटना से भी बड़ा हादसा हो सकता था. जब इस बारे में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ मनदीप से बात की गई तो उनका कहना था कि हमें सड़क की हालत के बारे में जानकारी है. पहले इसको समतल किया गया था. अगर अब भी समस्या है तो जल्द ही इसे दुरुस्त करवा दिया जाएगा.