फतेहाबाद:सड़कों के किनारे टाइल्स लगाने के नाम पर 100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. टैक्ट चोरी का आरोप भारत जागृति मंच रेलवे रोड टोहाना के प्रधान ने लगाया है. इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री को शिकायत भी की है.
इंटर लॉक सड़कें बनाने के नाम पर 100 करोड़ के घोटाले का आरोप, दर्जनों विभागों को नोटिस जारी
घोटाले के आरोप के बाद आधा दर्जन से भी ज्यादा विभागों को नोटिस जारी किया गया है. जिन विभागों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें कृषि विपणन बोर्ड, सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग शामिल हैं.
आरोप है कि पिछले 10 सालों में कई विभागों की ओर से तकरीबन 1 हजार करोड़ रुपये के इंटर लॉकिंग टाईलें लगवाने के काम करवाए गए, लेकिन इन 10 सालों में सिर्फ कुछ लाख रुपये की सेल दिखाई गई है, बाकी का माल ठेकेदारों के जरिए सरकार को बेचकर लगभग 100 करोड़ रुपये की टैक्स की चोरी की गई.
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले की जांच आबकारी एवं कराधान आयुक्त विभाग को सौंपी. जिसके बाद डीईटीसी वीके शास्त्री ने आधा दर्जन से भी ज्यादा विभागों से नोटिस मांग कर जवाब मांगा है. वहीं आयुक्त ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय अधिकारियों से जवाब मांगा है.