हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इंटर लॉक सड़कें बनाने के नाम पर 100 करोड़ के घोटाले का आरोप, दर्जनों विभागों को नोटिस जारी - 100 CRORE

घोटाले के आरोप के बाद आधा दर्जन से भी ज्यादा विभागों को नोटिस जारी किया गया है. जिन विभागों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें कृषि विपणन बोर्ड, सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग शामिल हैं.

इंटर लॉक सड़के बनाने के नाम पर 100 करोड़ के घोटाला का आरोप

By

Published : May 20, 2019, 5:41 PM IST

Updated : May 20, 2019, 5:47 PM IST

फतेहाबाद:सड़कों के किनारे टाइल्स लगाने के नाम पर 100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. टैक्ट चोरी का आरोप भारत जागृति मंच रेलवे रोड टोहाना के प्रधान ने लगाया है. इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री को शिकायत भी की है.

आरोप है कि पिछले 10 सालों में कई विभागों की ओर से तकरीबन 1 हजार करोड़ रुपये के इंटर लॉकिंग टाईलें लगवाने के काम करवाए गए, लेकिन इन 10 सालों में सिर्फ कुछ लाख रुपये की सेल दिखाई गई है, बाकी का माल ठेकेदारों के जरिए सरकार को बेचकर लगभग 100 करोड़ रुपये की टैक्स की चोरी की गई.

दर्जन भर विभागों को नोटिस जारी

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले की जांच आबकारी एवं कराधान आयुक्त विभाग को सौंपी. जिसके बाद डीईटीसी वीके शास्त्री ने आधा दर्जन से भी ज्यादा विभागों से नोटिस मांग कर जवाब मांगा है. वहीं आयुक्त ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय अधिकारियों से जवाब मांगा है.

Last Updated : May 20, 2019, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details