फतेहाबाद:देश इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है. लोगों के पास मास्क तक नहीं है. ऐसे में कई सामाजिक संगठन के साथ साथ आम लोग भी लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. ऐसे ही एक टोहाना निवासी सतपाल हैं.
नर्स कर रहीं मदद
कोरोना वायरस लॉकडाउन में समाजसेवा का जज्बा दिखाते हुए नागरिक अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सतपाल रोजाना अपने खर्चे से मास्क बनाकर नि:शुल्क वितरित कर रहे हैं. सतपाल के काम की चारों ओर सरहना हो रही है. सेवा भावना को देखते हुए स्टाफ नर्स ने भी उसे 500 रुपये इस नेक कार्य मे सहयोग हेतु दिए हैं ताकि सतपाल मास्क बनाते रहें.
फतेहाबादः अपना पैसा और वक्त लगाकर मास्क बना रहे फोर्थ क्लास कर्मचारी सतपाल सैनी नागरिक अस्पताल का चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी सतपाल सैनी ने कोरोना वायरस की बीमारी से निपटने के लिए ये कदम उठाया है. सतपाल सुबह अस्पताल में आने के बाद मास्क बनाने शुरू करते हैं. रात्रि 11 बजे तक अस्पताल में रहकर मास्क बनातें है. जिसे फ्री वितरित करते हैं.
ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने
फ्री समय में बनाते हैं मास्क
सतपाल मास्क बनाने के लिए घर से मशीन, कपड़ा और अन्य सामान लेकर आए हैं. अस्पताल में उसकी सेवाए प्रभावित न हो इसके लिए वे अस्पताल का कार्य करने के बाद समय मिलते ही मास्क बनाना शुरू कर देते हैं.