फतेहाबाद: किसानों के द्वारा पराली जलाने का सिलसिला लगातार जारी है. देर रात एक बार फिर किसानों ने खेतों में जमकर पराली जलाई. हालांकि जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए पराली जलाने को लेकर फतेहाबाद के डीसी ने राजाबाद गांव की सरपंच ज्योति चंदेल और भूना के ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया है.
वहीं जिला उपायुक्त की ओर से गांव दिगोह के दो नंबरदारों को निलंबित किया गया है और दो को नोटिस जारी किया गया है. सरपंच और ग्राम सचिव पर आरोप है कि इन लोगों ने गांव में जल रही पराली को रोकने में प्रशासन का कोई सहयोग नहीं किया. इसी के चलते फतेहाबाद के डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने इन्हें निलंबित कर दिया.
डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि गांव राजाबाद की सरपंच ज्योति चंदेल और भूना के ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया गया है. इन दोनों के द्वारा पराली जलाने से रोकने के मामले में प्रशासन का कोई सहयोग नहीं किया गया.