हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों ने जलाई पराली, सरपंच और ग्राम सचिव को किया गया निलंबित - पराली जलाई फतेहाबाद

फतेहाबाद में पराली जलाने के मामले को लेकर प्रशासन एक्शन में आ गया है. पराली जलाने के मामले में फतेहाबाद के डीसी ने गांव राजाबाद की सरपंच और भूना इलाके के ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया है.

parali burning in fatehabad

By

Published : Nov 20, 2019, 3:31 PM IST

फतेहाबाद: किसानों के द्वारा पराली जलाने का सिलसिला लगातार जारी है. देर रात एक बार फिर किसानों ने खेतों में जमकर पराली जलाई. हालांकि जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए पराली जलाने को लेकर फतेहाबाद के डीसी ने राजाबाद गांव की सरपंच ज्योति चंदेल और भूना के ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया है.

वहीं जिला उपायुक्त की ओर से गांव दिगोह के दो नंबरदारों को निलंबित किया गया है और दो को नोटिस जारी किया गया है. सरपंच और ग्राम सचिव पर आरोप है कि इन लोगों ने गांव में जल रही पराली को रोकने में प्रशासन का कोई सहयोग नहीं किया. इसी के चलते फतेहाबाद के डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने इन्हें निलंबित कर दिया.

फतेहाबाद में पराली जलाने के मामले में डीसी ने लिया एक्शन.

डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि गांव राजाबाद की सरपंच ज्योति चंदेल और भूना के ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया गया है. इन दोनों के द्वारा पराली जलाने से रोकने के मामले में प्रशासन का कोई सहयोग नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में देर रात किसानों ने फिर जलाई पराली, सख्ती का कोई असर नहीं

वहीं जिला उपायुक्त ने खुद अपने दौरे के दौरान गांव दिगोह के दो नंबरदारो को भी निलंबित किया और दो के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं. उपायुक्त ने कहा कि पराली प्रदूषण के मामले में प्रशासन द्वारा कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी और जो कोताही बरतेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बावजूद पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने का सिलसिला जारी है. हरियाणा में मंगलवार को 79 स्थानों पर खेतों में आग लगाने के मामले सामने आए. इसमें सबसे अधिक फतेहाबाद जिले में सेटेलाइट ने 37 मामले पकड़े थे जिसके बाद अब ये कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: कभी इस तालाब में खुफिया सुरंग के रास्ते नहाने आती थीं महारानी, अब अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू

ABOUT THE AUTHOR

...view details