फतेहाबाद:ई टेंरिंग को लेकर हरियाणा में सरपंचों का प्रदर्शन जारी है. रविवार को फतेहाबाद में सरपंचों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया. भट्टू इलाके में चौपटा रोड जाम कर सरपंचों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान सरपंचों ने एंबुलेंस को रास्ता दिया. बता दें कि हरियाणा के सरपंच सरकार की ई टेंडरिंग प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं. जिसके चलते आज वो पूरे प्रदेश में अपने-अपने गांव में रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरपंचों का कहना है कि जबतक सरकार उनकी मांगे नहीं मान लेती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
शनिवार को रोहतक में हरियाणा के सरपंचों ने रैली की थी. जिसमें उन्होंने हरियाणा सरकार को एक सप्ताह का वक्त दिया. सरपंचों ने कहा कि इस बारे में एक सप्ताह के अंदर सरकार को कोई ठोस निर्णय करना चाहिए. सरपंच गोहाना में होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली का भी विरोध करेंगे. मुख्यमंत्री के नरवाना आगमन पर सीएम का भी विरोध किया जाएगा. दरअसल, ई टेंडरिंग प्रणाली व राइट टू रिकॉल के विरोध में प्रदेश के सभी जिलों में ब्लॉक स्तर पर बीडीपीओ ऑफिस के बाहर कई दिन से धरना दिया जा रहा है.