हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना बस स्टैंड पर सैनिटाइजर का छिड़काव - टोहाना बस स्टैंड पर सैनिटाइजर छिड़काव

कोरोना वायरस को देखते हुए टोहाना बस स्टैंड पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. बसों के सीटों के आलावा बस स्टैंड पर बैठने के स्थान, कार्यशाला और शौचालयों को भी सैनिटाइज किया गया.

टोहाना बस स्टैंड पर सैनिटाइजर का छिड़काव
टोहाना बस स्टैंड पर सैनिटाइजर का छिड़काव

By

Published : Mar 23, 2020, 5:35 PM IST

फतेहाबाद: लगातार जानलेवा हो रहे कोरोना वायरस की वजह से हरियाणा को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं कोरोना के बढ़ रहे मामलों के देखते हुए प्रदेश सरकार लगातार कदम उठा रही है. उधर टोहाना बस स्टैंड को सैनिटाइज करने का काम किया गया.

टोहाना के बस स्टैंड पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. फायर बिग्रेड की गाड़ी की मदद से पूरे बस स्टैंड को सैनिटाइज किया गया. इसके बारे मे बस स्टैंड के प्रभारी रोहताश जागड़ा ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए ये कदम उठाया गया है.

टोहाना बस स्टैंड पर सैनिटाइजर का छिड़काव

ये भी पढ़िए:CORONA: 31 मार्च तक हरियाणा के सभी जिले लॉकडाउन

उन्होंने बताया कि उनकी ओर से ये कदम उठाया जा रहा था, लेकिन अब प्रशासन ने उन्हें ये सुविधा उपलब्ध करवाई है. उन्होनें बताया कि बसों के सीटों के आलावा बस स्टैंड पर बैठने के स्थान, कार्यशाला और शौचालयों को भी सैनिटाइज किया गया.

31 मार्च तक हरियाणा लॉकडाउन

प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के देखते हुए प्रदेश सरकार लगातार कदम उठा रही है. पहले कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद अब पूरे प्रदेश को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है. वहीं पीजीआई रोहतक और पीजीआई खानपुर कलां में दो कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए दो लैब अधिकृत किए गए हैं. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज भी हरियाणा सरकार की ओर से कराने का ऐलान किया गया है. साथ ही कोरोना से मौत पर सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details