फतेहाबाद: टोहाना में विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने क्षेत्र के 104 गांव, टोहाना शहर के 23 वार्ड व जाखल मंडी को दूसरे चरण में सैनिटाइज करने के अभियान की स्वंय शुरुआत की. विधायक बबली ने गांव बिढाईखेड़ा से दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए लोगों को जागरूक किया.
इस दौरान विधायक की टीम लोगों को हजारों की संख्या में मास्क और ग्लब्ज भी वितरित करती रही ताकि कोरोना से लोगों को बचाया जा सका. गौरतलब है कि टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने प्रथम चरण में टोहाना विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाइज किया था जिसके बाद द्वितीय चरण के तहत टोहाना के सभी वार्ड व जाखल मंडी को सैनिटाइज करने का लक्ष्य तय किया है.