हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना में द्वितीय चरण में गांव और वार्डों को सैनिटाइज करने का काम शूरू - टोहाना गांव सैनिटाइजेशन

टोहाना में द्वितीय चरण में सौ से अधिक गांव, जाखल मंडी व टोहाना शहर के 23 वार्ड को सैनिटाइज करने की शुरुआत खुद विधायक देवेन्द्र सिंह ने की. उन्होंने इस सैनिटाइज अभियान की शुरुआत अपने गांव से की.

sanitization of villages tohana
sanitization of villages tohanasanitization of villages tohana

By

Published : Apr 10, 2020, 11:11 AM IST

फतेहाबाद: टोहाना में विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने क्षेत्र के 104 गांव, टोहाना शहर के 23 वार्ड व जाखल मंडी को दूसरे चरण में सैनिटाइज करने के अभियान की स्वंय शुरुआत की. विधायक बबली ने गांव बिढाईखेड़ा से दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए लोगों को जागरूक किया.

इस दौरान विधायक की टीम लोगों को हजारों की संख्या में मास्क और ग्लब्ज भी वितरित करती रही ताकि कोरोना से लोगों को बचाया जा सका. गौरतलब है कि टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने प्रथम चरण में टोहाना विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाइज किया था जिसके बाद द्वितीय चरण के तहत टोहाना के सभी वार्ड व जाखल मंडी को सैनिटाइज करने का लक्ष्य तय किया है.

विधायक ने कहा कि नागरिक कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सावधानी बरतें, अपने आप को और अपने शहर को सुरक्षित रखें. नियमित रूप से साबुन से हाथ धोएं, छींकते और खांसते वक्त नाक और मुंह को ढ़ककर रखे. उन्होंने लोगों से घरों से बाहन ना निकलने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में ये 9 जगह की गई कंटेनमेंट जॉन घोषित, मरीजों की संख्या हुई 32

ABOUT THE AUTHOR

...view details