हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अचानक छत गिरने से घर में सोई महिला दबी, स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल - महिला को किया गया रेस्क्यू

छत गिरने से घर की छत के नीचे दबी महिला. लोगों ने महिला को मलबे के नीचे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. विस्तार से पढ़ें.

roof collapses the woman asleep in the house
अचानक छत गिरने से घर में सोई महिला दबी

By

Published : Feb 7, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 4:19 PM IST

फतेहाबाद: जिला फतेहाबाद टोहाना के राजनगर मे एक मकान की छत गिर गई. जिस वजह से वहां रह रहे परिवार की महिला को गहरी चोट आई है. जिसे ईलाज के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. परिवार आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है जिनके द्वारा आर्थिक मदद की गुहार लगाई गई है.

अचानक छत गिरने से घर में सोई महिला दबी, क्लिक कर देखें वीडियो

शहर के राजनगर में मकान की छत गिरने से महिला के गम्भीर रुप से घायल होने का मामला सामने आया है. महिला को घायल अवस्था मे टोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं आर्थिक रूप से पिछडे परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. जानकारी के अनुसार राजनगर निवासी महिला अनिता सुबह घर मे सोई हुई थी कि अचानक मकान की छत गिर गई जिससे महिला नीचे दब गई. मलबे में दबी महिला को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर आए वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि शेर सिंह ने इलाज के लिए महिला को टोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया.

इस हादसे के बारे में महिला के ससुर ने बताया कि यह हादसा सुबह उस वक्त हुआ जब उसकी पुत्रवधु मकान मे सोई हुई थी. अचानक मकान की छत गिर गई जिससे उसको गम्भीर चोट आई है. उसका कहना है कि सरकार को कुछ मुआवजा देते हुए मदद करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में विदेशी फैला रहे हैं नशे का जाल, युगांडा, नाइजीरियन और बंगलादेशियों की संख्या ज्यादा

Last Updated : Feb 7, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details