हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CCTV- फतेहाबाद के टोहाना में हथियार के बल पर दुकान में लूट, दस दिनों के अंदर तीसरी बड़ी वारदात, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल - फतेहाबाद में लूट

CCTV: Robbery in fatehabad: फतेहाबाद के एक दुकान में देर रात बदमाशों ने हथियार के बल पर पैसे लूट लिए. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Robbery in fatehabad
फतेहाबाद में हथियार के बल पर लूट

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 28, 2023, 11:26 AM IST

Updated : Dec 28, 2023, 1:53 PM IST

फतेहाबाद के टोहाना में हथियार के बल पर दुकान में लूट

फतेहाबाद: फतेहाबाद के टोहाना में देर शाम बदमाशों ने सबमर्सिबल पंप पम्प की दुकान में दो लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. टोहाना में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 10 दिन में यह तीसरी बड़ी वारदात है. व्यापारियों ने टोहाना मे बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है.

बेखौफ बदमाशों की करतूत: फतेहाबाद के टोहाना में बदमाश इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि आये दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. देर रात नकाबपोश बदमाशों ने एक बार फिर से हथियार के बल पर सबमर्सिबल पम्प की दुकान से तकरीबन पच्चीस हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. लूट की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के बारे में जानकारी देते दुकानदार सुनील ने बताया कि देर रात को दुकान का काम खत्म करके वह घर जाने की तैयारी में था कि इतने में दो नकाबपोश युवक आये. उनके हाथों में तेज धारदार हथियार थे. एक युवक ने गर्दन पर हथियार रख दिया और उसके पास मौजूद नगदी छीन ली. बदमाशों ने पूरे दुकान और गल्ले को खंगाला और गल्ले में रखी नगदी भी उठा ली.

व्यापारियों में रोष:स्थानीय दुकानदारों ने घटना पर रोष जाहिर करते हुए टोहाना में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. व्यपारियों का कहना है कि पिछले 10 दिनों में यह तीसरी बड़ी वारदात है जिसे बदमाशो ने अंजाम दिया. व्यापारियों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो टोहाना वासियों को कोई ठोस निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ेगा.

पुलिस की कार्रवाई: घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है. टोहाना डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में तेंदुआ शावक की मौत, सड़क क्रॉस करते वक्त वाहन ने रौंदा

ये भी पढ़ें: CCTV - डीटीएच का रिचार्ज नहीं होने पर छिड़ गया संग्राम, दुकानदार से जमकर हुई मारपीट

Last Updated : Dec 28, 2023, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details