हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: रोडवेज की अनियंत्रित बस खेतों में जा पलटी, बाल-बाल बचे 50 यात्री - फतेहाबाद रोडवेज बस दुर्घटना

रोडवेज बस रतिया से सवारियां लेकर जाखल की ओर निकली थी कि अचानक बस अनियंत्रित हो गई और खेतों में जा पलटी.

Roadways uncontrolled bus overturned accident in the fields of Fatehabad ratia
रोडवेज की अनियंत्रित बस खेतों में जा पलटी

By

Published : Oct 13, 2020, 9:47 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 9:58 PM IST

फतेहाबाद: फतेहाबाद के रतिया के गांव कमाना के पास आज अचानक अनियंत्रित होकर रोडवेज की बस खेतों में जा पलटी, गनीमत यह रही कि बस में सवार 50 के करीब सवारी बाल-बाल बचे. इस हादसे में बस में सवार 5 सवारियों को चोट लगी है जिन्हें इलाज के लिए रतिया के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

रोडवेज की अनियंत्रित बस खेतों में जा पलटी, देखिए वीडियो

मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची. मामले की सूचना पाकर रतिया के बस स्टैंड इंचार्ज हवा सिंह भी मौके पर पहुंचे और सवारियों के घर जाने की व्यवस्था की. रोडवेज बस रतिया से सवारियां लेकर जाखल की ओर निकली थी कि अचानक बस अनियंत्रित हो गई और खेतों में जा पलटी.

पलटी हुई रोडवेज की बस

बस में सवार यात्री ने बताया कि 50 के करीब सवारियां बस में सवार थी 5 सवारियों को लगभग चोट लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है. बस अनियंत्रित हो गई और पुली से जा टकराई, जिसके बाद बस खेत में पलट गई. रतिया बस स्टैंड इंचार्ज हवा सिंह ने बताया कि यात्रियों के जाने के लिए प्राइवेट वाहन की व्यवस्था की गई है इस हादसे में 5 के करीब सवारियों को चोट लगी है, बताया जा रहा है कि बस के आगे ट्रैक्टर आ गया था, जिसके कारण बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई.

ये भी पढ़ेंःयमुनानगर: 10वीं कक्षा के छात्र पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग

Last Updated : Oct 13, 2020, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details