हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहले पेड़ और फिर मकान की दीवार से टकराई कार, हादसा देख हैरान हुए लोग - टोहाना डांगरा रोड सड़क हादसा

टोहाना डांगरा रोड पर कार आई-20 देर रात तेज गति से अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. इस दौरान पेड़ तने से टूट कर पास के घर की चारदिवारी पर जा गिरा. इसके बाद कार यहीं नहीं रूकी अनियंत्रित कार फिर से वापस घूमकर एक मकान की चारदिवारी में जा टकराई.

road accident in tohana
पहले पेड़ और फिर मकान की दिवार से टकराई कार

By

Published : Jan 15, 2020, 10:38 PM IST

फतेहाबादःमंगलवार रात को टोहाना में बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक एक अनियंत्रित कार एक पेड़ से जा टकराई. हालांकि हादसे के दौरान किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस को किसी भी पक्ष द्वारा कोई शिकायत नहीं मिली है.

पेड़ के बाद घर में मारी टक्कर
मामला बीती रात करीब 12 बजे के आस-पास का बताया जा रहा है. जहां टोहाना डांगरा रोड पर कार आई-20 देर रात तेज गति से अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. इस दौरान पेड़ तने से टूट कर पास के घर की चारदिवारी पर जा गिरा. इसके बाद कार यहीं नहीं रूकी अनियंत्रित कार फिर से वापस घूमकर एक मकान की चारदिवारी में जा टकराई. ग्रामीणों ने जब सुबह उठकर मामला देखा तो सब हैरान रह गए. हालांकि किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है.

पहले पेड़ और फिर मकान की दीवार से टकराई कार

चर्चा का विषय बनी अनियंत्रित कार !
ग्रामीणों का कहना है कि हादसे को देखक ने इस कार की गति का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. उन्होंने बताया कि दिवार में टकराई ये कार सुबह यहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति के लिए कौतहूल का विषय बनी रही. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ये देर रात का हादसा है. उनके अनुसार किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि पुलिस को किसी भी पक्ष द्वारा कोई शिकायत नहीं दी गई है. वहीं इस हादसे में गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः टोहाना: निर्माणाधीन सड़क पर पलटा ट्रक, बाल-बाल बचा चालक, कई दिनों से लटका है सड़क निर्माण कार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details