फतेहाबादःमंगलवार रात को टोहाना में बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक एक अनियंत्रित कार एक पेड़ से जा टकराई. हालांकि हादसे के दौरान किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस को किसी भी पक्ष द्वारा कोई शिकायत नहीं मिली है.
पेड़ के बाद घर में मारी टक्कर
मामला बीती रात करीब 12 बजे के आस-पास का बताया जा रहा है. जहां टोहाना डांगरा रोड पर कार आई-20 देर रात तेज गति से अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. इस दौरान पेड़ तने से टूट कर पास के घर की चारदिवारी पर जा गिरा. इसके बाद कार यहीं नहीं रूकी अनियंत्रित कार फिर से वापस घूमकर एक मकान की चारदिवारी में जा टकराई. ग्रामीणों ने जब सुबह उठकर मामला देखा तो सब हैरान रह गए. हालांकि किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है.