फतेहाबाद:डांगरा रोड पर स्थित मॉडल के एम स्कूल की छात्रा रेनू गोयल ने नॉन मेडिकल में 474/500 अंक लेकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं छात्रा का स्कूल परिसर में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. स्कूल प्रिंसिपल रणधीर सिंह ने बताया कि छात्रा सिया व पूनम ने 463 अंक लेकर स्कूल में दूसरा स्थान, रिया ने 455 अंक लेकर तीसरा स्थान व काजल ने 449 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है.
HBSE 12th Result: फतेहाबाद की रेनू बनी 2nd जिला टॉपर - फतेहाबाद
रेनू गोयल ने बताया कि वह आगे चलकर दिल्ली यूनिर्वसिटी से बीएससी करने के बाद पीएचडी करना चाहती हैं.
![HBSE 12th Result: फतेहाबाद की रेनू बनी 2nd जिला टॉपर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3293300-759-3293300-1557943335599.jpg)
रेनू गोयल ने नॉन मेडिकल में लहराया परचम
रेनू गोयल ने नॉन मेडिकल में लहराया परचम
छात्रा अंजली गिल ने नॉन मेडिकल में स्कूल में 455 अंक लेकर दूसरा स्थान, पूजा ने 452 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया. रेनू ने बताया कि उसके पिता बिजली की दुकान चलाते हैं तथा मां बिजली बोर्ड सीनियर शिफ्ट अटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं. उसने बताया कि वह आगे चलकर दिल्ली यूनिर्वसिटी से बीएससी करने के बाद पीएचडी करना चाहती है.
रेनू गोयल ने नॉन मेडिकल में लहराया परचम