हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरू रविदास जयंतिः फतेहाबाद में निकाली गई शोभा यात्रा, संविधान की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र - गुरू रविदास जयंति टोहाना फतेहाबाद

जिला फतेहाबाद के टोहाना में गुरू रविदास के 643वां जन्मोत्सव बेहद हर्षोउल्लास से मनाया गया. वहीं मुख्य बाजारों में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया.

फतेहाबाद
गुरू रविदास जी की पर जयंति निकाली गई शोभा यात्रा

By

Published : Feb 8, 2020, 4:20 PM IST

फतेहाबाद: प्रदेशभर में संविधान पर चल रही चर्चाओं की झंलक गुरूरविदास जयंति में टोहाना जिले में देखने को मिली. यहां पर शोभा यात्रा में गुरू रविदास के साथ सविधान निर्माता बाबा साहब के साथ सविधान की पुस्तक को उसकी प्रस्तावना के साथ प्रदर्शित किया गया. जो विशेष आकर्षण का केन्द्र रही.

देशभर की तरह जिला फतेहाबाद के टोहाना में गुरू रविदास के 643वां जन्मोत्सव बेहद हर्षोउल्लास से मनाया गया. इस मौके पर उपमण्डल में प्रतिदिन सुबह सवेरे प्रभात फेरी जारी है. वही आज टोहाना के मुख्य बाजारों में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संखया में भक्तों और उनके अनुयायियों ने भागेदारी की. इस झांकी में विभिन्न तरह की झांकिया भी निकाली गई जो गुरू रविदास की शिक्षाओं को दर्शाने वाली थी. इस शोभा यात्रा में गुरूरविदास की वाणियों को गान भी लगातार चलता रहा.

गुरू रविदास की पर जयंति निकाली गई शोभा यात्रा, देखें वीडियो

संविधान की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र

शोभा यात्रा में विशेष आकर्षण का केन्द्र भारत देश के सविधान की झांकी रही जिसे विशेष तौर पर सविधान के प्रति निष्ठा दिखाते हुए प्रदर्शित किया गया। इस झांकी में सविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर के साथ कलम को दिखाते हुए सविधान की प्रस्तावना को सुन्दर ढग से उकेरा गया इसके बारे में आयोजन राजेन्द्र बौद्ध ने बताया कि देश के सविधान से बढकर कुछ नहीं है इसी को दिखाने के लिए इस झांकी को यहां दिखाया गया है.

ये भी पढ़े- भिवानी: 15 साल बाद आया फैसला, मकान की पैमाइश करने दल-बल के साथ पहुंचे अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details