फतेहाबाद:रतिया अनाज मंडी में पिछले काफी समय से धान चोरी की घटनाओं के बाद शनिवार से अनाज मंडी मजदूर यूनियन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल (ratia anaj mandi strike) शुरू कर दी है. किसान भी इस मामले को लेकर काफी रोष प्रकट कर चुके हैं और डीसी से भी मिल चुके हैं. यूनियन का कहना है कि अनाज मंडी में बिना काम आने वाली महिलाओं के साथ ही चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही है. आज मजदूरों ने अनिश्चतकालीन हड़ताल करते हुए चेतावनी दी कि जब तक प्रशासन और व्यापार मंडल लिखित में उन्हें ये नहीं आश्वासन देता कि अब ये महिलाएं मंडी में नहीं आएंगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
मजदूरों ने मंडी में इकट्ठा होकर नारेबाजी की और ये मुद्दा उठाया. रतिया अनाज मंडी मजदूर यूनियन के प्रधान जिले सिंह ने कहा कि काफी समय से कुछ महिलाएं मंडी में आ रही हैं और मंडी में फसल चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. इन महिलाओं का मंडी में कोई काम भी नहीं होता, फिर भी उन्हें रोका नहीं जा रहा. इस बारे में व्यापार मंडल व प्रशासन को बताया जा रहा है, लेकिन उन्हें रोका नहीं जा रहा.