हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मजदूर यूनियन ने रतिया अनाज मंडी में हड़ताल की शुरू, चोरी की बढ़ती घटनाओं से हैं नाराज - रतिया अनाज मंडी में हड़ताल

रतिया अनाज मंडी मजदूर यूनियन के सदस्यों ने मंडी में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल (ratia anaj mandi strike) शुरू कर दी है. यूनियन का कहना है कि अनाज मंडी में बिना काम के आने वाली महिलाओं के बाद से ही चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. इसलिए बेवजह मंडियों में आने वाली महिलाओं को रोका जाए.

ratia anaj mandi strike
ratia anaj mandi strike

By

Published : Dec 4, 2021, 3:12 PM IST

फतेहाबाद:रतिया अनाज मंडी में पिछले काफी समय से धान चोरी की घटनाओं के बाद शनिवार से अनाज मंडी मजदूर यूनियन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल (ratia anaj mandi strike) शुरू कर दी है. किसान भी इस मामले को लेकर काफी रोष प्रकट कर चुके हैं और डीसी से भी मिल चुके हैं. यूनियन का कहना है कि अनाज मंडी में बिना काम आने वाली महिलाओं के साथ ही चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही है. आज मजदूरों ने अनिश्चतकालीन हड़ताल करते हुए चेतावनी दी कि जब तक प्रशासन और व्यापार मंडल लिखित में उन्हें ये नहीं आश्वासन देता कि अब ये महिलाएं मंडी में नहीं आएंगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

मजदूरों ने मंडी में इकट्ठा होकर नारेबाजी की और ये मुद्दा उठाया. रतिया अनाज मंडी मजदूर यूनियन के प्रधान जिले सिंह ने कहा कि काफी समय से कुछ महिलाएं मंडी में आ रही हैं और मंडी में फसल चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. इन महिलाओं का मंडी में कोई काम भी नहीं होता, फिर भी उन्हें रोका नहीं जा रहा. इस बारे में व्यापार मंडल व प्रशासन को बताया जा रहा है, लेकिन उन्हें रोका नहीं जा रहा.

ये भी पढ़ें-संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक से पहले हरियाणा किसान संगठनों ने की अलग से बैठक

बता दें कि बीते दिनों किसानों ने मामला उठाया था कि कई क्विंटल धान मंडी से चोरी हुआ है और उन्होंने महिलाओं की वीडियो मीडिया में जारी करते हुए आरोप लगाया था कि मंडी में झोला उठाकर घूमने वाली यह महिलाएं ही धान चोरी करती हैं. किसानों के बाद अब मजदूरों ने भी इसी मुद्दे को उठाया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ABOUT THE AUTHOR

...view details