फतेहाबाद: टोहाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने शहर पुलिस को इस मामले की शिकायत दी है.
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया कि कुछ महीने पहले बरवाला निवासी अमनदीप नामक युवक उसकी भाभी के भाई के साथ टोहाना में आया था, यहां उसकी मुलाकात अमनदीप से हुई. अमनदीप ने उससे उसका मोबाइल नम्बर लिया और फिर रोज फोन पर बातें शुरू हो गईं.
युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: हड़ताली फार्मासिस्टों पर उतरा मरीजों का गुस्सा, बोले-नहीं देनी दवाई तो बंद कर दो अस्पताल
पीड़िता के मुताबिक अमनदीप ने उसे प्यार और शादी का झांसा दिया और कई बार उसके साथ जबरदस्ती करके दुष्कर्म किया. पीड़िता का आरोप है कि जब उसने अमनदीप को शादी के लिए कहा तो उसने फोन उठाना ही बंद कर दिया.
कुछ दिन पहले जब उसने अमनदीप को फोन किया तो किसी संजीव नामक युवक ने फोन उठाया और उसे गालियां भी दी और फोन काट दिया. ऐसे में पीड़िता ने खुद को ठगा समझा और पुलिस को शिकायत दी.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 328, 34, 376 (2)N, 506, 509 के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.