फतेहाबाद/टोहाना:जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली और किसानों के बीच हुए विवाद को लेकर शनिवार को एक बैठक हुई थी जिसमें विवाद को सुलझा लिया गया था. विधायक बबली ने किसानों से माफी मांग ली थी.
वहीं विधायक के माफी मांगने के बाद भी किसानों ने टोहाना में प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि जब तक सदर थाने में दर्ज एफआईआर को वापस नहीं लिया जाएगा और गिरफ्तार किसानों को छोड़ा नहीं जाएगा तब तक वे नारेबाजी करते रहेंगे.
टोहाना में किसानों की रिहाई पर अड़े राकेश टिकैत ने थाने के बाहर डाला डेरा ये भी पढ़ें-2 किसानों की रिहाई की मांग को लेकर टोहाना पुलिस स्टेशन के बाहर पूरी रात जारी रहा धरना
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी टोहाना में किसानों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. टोहाना में थाने के बाहर टिकैत ने किसानों के साथ डेरा डाल दिया है. राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक जेल में बंद किसानों की रिहाई नहीं होगी और केस वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक धरना जारी रहेगा.
राकेश टिकैत ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि अब टोहाना में भी पक्का मोर्चा बनाया जाएगा और यहां भी पक्के टेंट लगाए जाएंगे. किसानों को जब तक जेल से रिहा नहीं किया जाएगा हम यहीं रहेंगे.
ये है पूरा विवाद
बता दें कि, जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली बीते मंगलवार को टोहाना के नागरिक अस्पताल जा रहे थे. जैसे ही किसानों को विधायक देवेंद्र बबली की नागरिक अस्पताल आने की सूचना मिली सैकड़ों की संख्या में किसान अस्पताल के बाहर पहुंच गए और विधायक का विरोध करने लगे.
इस दौरान एक किसान ने विधायक की गाड़ी का शीशा तक फोड़ दिया. जिसके बाद जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली और किसानों के बीच गाली-गलौच वाली स्थिति बन गई थी. इस मामले को लेकर विधायक बबली ने शनिवार को किसानों से माफी मांग ली थी.
ये भी पढे़ं-किसानों के विरोध से झुके विधायक बबली, घंटों चली बैठक में हुआ ये समझौता