हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधायक बबली के माफी मांगने पर क्या बोले राकेश टिकैत, सुनिए - विधायक देवेंद्र बबली किसान विवाद

जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली और किसानों (devender babli farmer protest) के बीच हुआ विवाद सुलझा लिया गया है. विधायक बबली ने किसानों से माफी मांग ली है. वहीं विधायक के माफी मांगने पर किसान नेता राकेश टिकैत (rakesh tikait) ने भी प्रतिक्रिया दी है.

rakesh tikait on Devendra Babli apology
rakesh tikait on Devendra Babli apology

By

Published : Jun 5, 2021, 8:08 PM IST

फतेहाबाद/टोहाना: जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली और किसानों (devender babli farmer protest) के बीच हुए विवाद को लेकर समझौता हो गया है. टोहाना में किसानों और जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली के बीच बैठक हुई जिसमें सुलह हो गई है.

इस बैठक में जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने किसानों से माफी मांग ली है. विधायक बबली ने कहा कि मैं अपने द्वारा बोले गए शब्दों पर खेद प्रकट करता हूं और उन किसानों को भी माफ करता हूं जिन्होंने हिंसा की थी.

विधायक बबली के माफी मांगने पर क्या बोले राकेश टिकैत, सुनिए

वहीं विधायक बबली के माफी मांगने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अच्छी बात है कि विधायक ने खेद प्रकट कर दिया है. हम लोग इस बात से संतुष्ट हैं.

ये भी पढ़ें-पुलिस को गिरफ्तार करने का बड़ा शौक है ना, अब हमें करे गिरफ्तार- टिकैत

बता दें कि, जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली बीते मंगलवार को टोहाना के नागरिक अस्पताल जा रहे थे. जैसे ही किसानों को विधायक देवेंद्र बबली की नागरिक अस्पताल आने की सूचना मिली सैकड़ों की संख्या में किसान अस्पताल के बाहर पहुंच गए और विधायक का विरोध करने लगे. इस दौरान एक किसान ने विधायक की गाड़ी का शीशा तक फोड़ दिया. जिसके बाद जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली और किसानों के बीच गाली-गलौच वाली स्थिति बन गई थी.

ये भी पढ़ें-किसानों के विरोध से झुके विधायक बबली, घंटों चली बैठक में हुआ ये समझौता

ABOUT THE AUTHOR

...view details