फतेहाबाद:टोहाना उप मंडल में बारिश के कारण गांव हैदरवाला में पानी भर गया है. तालाब के किनारे बसे परिवारों पर आफत मंडराने लगी है. ओवरफ्लो होने से बारिश का पानी घरों में घुस गया है.
मकानों की बैठी नींव
पानी के कारण मकानों की नींव बैठ गई है. जिससे मकानों की दीवारों में दरारें आ गई हैं. दीवारों में आई इन दरारों से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है. तालाब किनारे बसे परिवारों ने अपने घर का सामान दूर के पड़ोसियों के घर में शिफ्ट कर दिया है. अपना घर होने के बाद भी ये परिवार बेघर हो गए हैं.
बारिश बनी आफत, देखें वीडियो प्रशासन नहीं कर रहा सुनावई
हार साल होने वाली इस समस्या की गुहार इस गांव के लोग सरकार से लगा चुके हैं. गांव के लोगों ने ये मुद्दा कई बार ग्राम पंचायत में प्रमुखता से उठाया है. लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. तालाब में गंदगी हो रही है जिससे अब इस गांव में बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है.
ये भी पढे़ं:- 'विशाल हरियाणा' के मुद्दे पर सियासी संग्राम, भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बातों पर बिफरी बीजेपी
गांव में हो रही इस समस्या को वहां के युवा जोर-शोर से उठा रहे हैं. लोग खुद मोबाइल से वीडियो बनाकर खुद सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. लोग प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी कुछ मदद की जाए जिससे उनको इस समस्या से छुटकारा मिल सके. जब इस बारे में पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार को पता चला तो उन्होंने जल्द ही इस समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया है.