हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों और बुजुर्गों ने स्टेज पर बिखेरा जलवा

फतेहाबाद के भट्टू इलाके में पुलिस प्रशासन की ओर से राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चे और बुजुर्ग सभी भी गाने गाए. इस बार के राहगीरी कार्यक्रम में कम भीड़ देखने को मिली.

raahgiri program in fatehabad
raahgiri program in fatehabad

By

Published : Feb 9, 2020, 11:47 AM IST

फतेहाबाद: भट्टू इलाके में पुलिस प्रशासन द्वारा ताऊ देवी लाल टाउन पार्क में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया.

बच्चों ने किया कला का प्रदर्शन

कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. भट्टू पंचायत के साथ-साथ पुलिस विभाग के सभी कर्मचारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. बच्चों ने नाच गाकर मनोरंजन किया, वहीं बड़े-बुजुर्ग भी गाना-गाते हुए नजर आए.

फतेहाबाद में राहगीरी कार्यक्रम, बुजुर्गों ने स्टेज पर बिखेरा जलवा

ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार के कार्यकाल पर अभय चौटाला का तंज, '100 दिनों में बोले गए 101 झूठ'

फतेहाबाद में राहगीरी कार्यक्रम

भट्टू थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि प्रदेश स्तर पर हर जिले में राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया जाता है. भट्टू इलाके में ये आयोजन पुलिस प्रशासन और आम जनमानस के सहयोग से किया गया है.

आम जनता और प्रशासन के बीच समन्वय रहे, इसी को लेकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. बच्चों ने इस कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया. हालांकि कार्यक्रम में भीड़ कम देखने को मिली.

ये भी पढ़ें- पानीपत की उपायुक्त ने दी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी, बोलीं- 15 दिन में मिलेगा क्रेडिट कार्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details