हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा से यूरिया ले जा रहे पंजाब के किसान, बॉर्डर पर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती - पंजाब में यूरिया की भारी किल्लत

पंजाब में यूरिया की भारी किल्लत को देखते हुए अब पंजाब के किसान हरियाणा से यूरिया ले जा रहे हैं. इसे रोकने के लिए पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर सख्ती की जा रही है.

Punjab farmers taking urea from Haryana, police tightens border
हरियाणा से यूरिया ले जा रहे पंजाब के किसान, बॉर्डर पर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

By

Published : Nov 21, 2020, 1:19 PM IST

फतेहाबाद/चंडीगढ़:पड़ोसी राज्यपंजाब में यूरिया की भारी किल्लत है. वहां के किसान अब हरियाणा से यूरिया ले जा रहे हैं. इसी को देखते हुए अब पंजाब एवं हरियाणा बॉर्डर को सील करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए कृषि विभाग के कर्मचारी बॉर्डर पर पुलिस के साथ ड्यूटी करेंगे.

कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. राजेंद्र सिंह सोलंकी शुक्रवार को फतेहाबाद पहुंचे. उन्होंने यहां विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली. अतिरिक्त निदेशक डॉ. सोलंकी ने बताया कि फतेहाबाद से पंजाब यूरिया ना जाए, इसके लिए बार्डर सील करने का आग्रह पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त से किया गया है.

डॉ. सोलंकी ने बताया कि हरियाणा में किसानों को यूरिया की कमी नहीं आने दी जाएगी. अगर विक्रेता यूरिया के साथ कोई कीटनाशक दवाई जबरन देता है या यूरिया की कालाबाजारी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-अंबाला से पंजाब अवैध रूप से भेजी जा रही यूरिया पकड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details