फतेहाबादःकृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. हरियाणा-पंजाब से किसान लगातार दिल्ली कूच कर रहे हैं. फतेहाबाद में किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई थी, लेकिन आंदोलनकारी किसानों ने हरियाणा पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़कर दिल्ली कूच किया. इस दौरान पंजाब और हरियाणा से भारी संख्या में किसानों का जत्था दिल्ली की रवाना हुआ है.
फतेहाबाद के हरियाणा पंजाब सीमा पर ब्राह्मण वाला गांव के पास पंजाब के किसानों ने हरियाणा पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स तोड़ दिए. किसानों के बैरिकेडिंग तोड़ने का वीडियो सामने आया है. जिसमें भारी संख्या में किसान पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ते नजर आ रहे हैं. जाहिर है किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए पुलिस द्वारा ये बैरिकेडिंग की गई थी.