हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ का प्रदर्शन - फतेहाबाद कर्मचारी धरना

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा और अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर सभी विभागों के कच्चे, पक्के कर्मचारियों ने डीसी को मुख्यमंत्री के नाम 21 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा.

sarv karmchari sangh protest fatehabad
फतेहाबाद में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ का प्रदर्शन

By

Published : Feb 26, 2021, 9:26 PM IST

फतेहाबाद:फतेहाबाद में सर्व कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया. कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को 21 सूत्रीय मांगपत्र भी सौंपा गया.

कर्मचारी संघ के राज्य कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कर्मचारियों ने 21 सूत्रीय मांगपत्र सरकार को भेजा है, इसमें कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित कुल 21 मांगें रखी गई हैं. उन्होंने कहा कि बीते दिनों सरकार ने पीटीआई अध्यापकों सहित कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया, जबकि बीजेपी सरकार 2 लाख नई नौकरियां देने का वादा करके सत्ता में आई थी.

ये भी पढ़िए:भिवानी में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने दिया धरना

कर्मचारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन नीति को लेकर भी वो कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही. कर्मचारी नेता ने कहा कि कोरोना काल में कर्मचारियों ने सरकार को करोड़ों रुपये दिए, लेकिन वो पैसा आम जनता पर खर्च नहीं किया गया, जबकि सरकार ने उस पैसे को अपने ऐशो आराम पर खर्च किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details