फतेहाबाद: फतेहाबाद लघु सचिवालय पर आंगनवाड़ी वर्कर ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. इस दौरान आंगनवाड़ी वर्कर ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वर्कर्स जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में भोजन पकाने के लिए संसाधन उपलब्ध करवाने की मांग कर रही हैं. उनका आरोप है कि सरकार उन्हें पर्याप्त भुगतान नहीं कर रही है, जिसके कारण वे भोजन बनाने में असमर्थ हैं.
ऐसे में वर्कर्स ने आंगनबाड़ी केंद्रों में कच्चा राशन बांटने की अनुमति मांगी है. आंगनबाड़ी वर्कर्स का कहना है कि एक गैस सिलेंडर 1 हजार एक सौ रुपए में उन्हें मिलता है, जबकि सरकार गैस सिलेंडर के भुगतान की एवज में केवल 400 रुपए दे रही है. ऐसे में वर्कर्स ने सरकार से गैस सिलेंडर का भुगतान बढ़ाने या उन्हें कच्चा राशन बांटने की अनुमति देने की मांग की है. इस संबंध में आंगनबाड़ी वर्कर्स ने डीसी को मांग पत्र भी सौंपा है.
पढ़ें :फरीदाबाद कोर्ट में वकीलों का प्रदर्शन, एंटी करप्शन ब्यूरो के खिलाफ खोला मोर्चा, जानें पूरा मामला