फतेहाबाद: फतेहाबाद के हैदरवाला गांव में 50 हजार क्विंटल पराली जलाने का मामला सामने (Stubble dispute in Fatehabad) आया है. जिसके चलते ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है. साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण और बेलर मालिक लघु सचिवालय पहुंचे और फतेहाबाद के डीसी और डीएसपी को मांगपत्र सौंपा है. ग्रामीणों और बेलर मालिक का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति ने पराली के ढेर में आग लगाई है, जिसके चलते पौने दो करोड़ रुपये की पराली जल चुकी है.
बेलर मालिक सुखचैन सिंह ने बताया कि उनके गांव के लोगों ने इस बार पराली में आग नहीं लगाई है और उन्होंने 18 सौ एकड़ रकबे की पराली एकत्र की थी. जिसमें उनकी लाखों रुपये की लागत खर्च (stubble compensation demand in Fatehabad) हुई. उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके पराली के ढेर में आग लगा दी. जिसके चलते उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ है.