फतेहाबाद: फतेहाबाद के भट्टू इलाके में एक कार्यक्रम में पहुंचे पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया. मंत्री देवेद्र सिंह बबली का काफिला देखकर सरपंच एसोसिएशन ने नारेबाजी करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए. सरपंच एसोसिएशन के आह्वान पर फतेहाबाद में प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया. सरपंच एसोसिएशन के विरोध को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने मंत्री के रूट से पहले ही रोक लिया था.
फतेहाबाद में सरपंच एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन को लेकर भट्टू ब्लॉक के प्रधान चंद्रमोहन पोटलिया ने कहा कि उनका विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा. एसोसिएशन ने शनिवार को देवेंद्र सिंह बबली के कार्यक्रम में उन्हें काले झंडे दिखाए हैं. एसोसिएशन ने पंचायत मंत्री का विरोध किया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पंचायत मंत्री ने कहा कि कुछ लोग राजनीति का शिकार बन रहे हैं. वे ही इस तरह से विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :हरियाणा में ई-टेंडरिंग के विरोध में घिरे पंचायत मंत्री नूंह में लोगों के दिलों पर छाए, जानिए क्या है वजह
बता दें कि फतेहाबाद के भट्टू में आज पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां पहुंचने पर सरपंच एसोसिएशन ने पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का जमकर विरोध किया. सरपंच एसोसिएशन के द्वारा पंचायत मंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाए गए और जमकर नारेबाजी की गई. हालांकि प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस बल का भी इंतजाम किया गया था. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था.