हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली को दिखाए काले झंडे, सरपंच एसोसिएशन ने किया मंत्री का विरोध, देखें वीडियो - protest against minister Devendra Singh Babli

फतेहाबाद के भट्टू इलाके में पहुंचे पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली को सरपंच एसोसिएशन के विरोध (Protest against Panchayat Minister in Fatehabad) का सामना करना पड़ा. सरपंचों के साथ महिलाओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Protest against Panchayat Minister in Fatehabad
फतेहाबाद में पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली को दिखाए काले झंडे

By

Published : Jun 3, 2023, 7:56 PM IST

पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का विरोध

फतेहाबाद: फतेहाबाद के भट्टू इलाके में एक कार्यक्रम में पहुंचे पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया. मंत्री देवेद्र सिंह बबली का काफिला देखकर सरपंच एसोसिएशन ने नारेबाजी करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए. सरपंच एसोसिएशन के आह्वान पर फतेहाबाद में प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया. सरपंच एसोसिएशन के विरोध को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने मंत्री के रूट से पहले ही रोक लिया था.


फतेहाबाद में सरपंच एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन को लेकर भट्टू ब्लॉक के प्रधान चंद्रमोहन पोटलिया ने कहा कि उनका विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा. एसोसिएशन ने शनिवार को देवेंद्र सिंह बबली के कार्यक्रम में उन्हें काले झंडे दिखाए हैं. एसोसिएशन ने पंचायत मंत्री का विरोध किया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पंचायत मंत्री ने कहा कि कुछ लोग राजनीति का शिकार बन रहे हैं. वे ही इस तरह से विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :हरियाणा में ई-टेंडरिंग के विरोध में घिरे पंचायत मंत्री नूंह में लोगों के दिलों पर छाए, जानिए क्या है वजह

बता दें कि फतेहाबाद के भट्टू में आज पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां पहुंचने पर सरपंच एसोसिएशन ने पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का जमकर विरोध किया. सरपंच एसोसिएशन के द्वारा पंचायत मंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाए गए और जमकर नारेबाजी की गई. हालांकि प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस बल का भी इंतजाम किया गया था. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था.

पुलिस बल के द्वारा सरपंचों को कार्यक्रम स्थल तक नहीं जाने दिया गया. हालांकि जब देवेंद्र सिंह बबली का काफिला कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा तो उस समय सरपंचों के द्वारा काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की गई. सरपंच एसोसिएशन भट्टू के प्रधान चंद्रमोहन पोटलिया ने बताया कि आज बड़ी संख्या में सरपंच और महिलाएं यहां पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि सरपंचों के साथ अब गांव की महिलाएं भी पंचायत मंत्री का विरोध कर रही हैं.

ये भी पढ़ें :सिरसा में किसान संगठनों और सरपंच एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान CM पर अभ्रद व्यवहार करने का आरोप

आने वाले दिनों में भी सरपंचों का विरोध जारी रहेगा. जहां भी पंचायत मंत्री के कार्यक्रम आयोजित होंगे, उनका विरोध किया जाएगा. जेजेपी बीजेपी नेताओं को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा. यह ऐलान सरपंच एसोसिएशन पहले भी कर चुकी है. इस संबंध में पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि कुछ लोग राजनीति का शिकार हो रहे हैं. लेकिन ऐसे लोगों को चाहिए कि वह दूसरे के कार्यक्रमों में खलल ना डालें. अगर राजनीति का शिकार सरपंच अपने गांव का विकास नहीं चाहते तो गांव की जनता उनसे इस संबंध में जवाब जरूर मांगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details