हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: नशा तस्करी के मामले में संलिप्त दो तस्करों की प्रॉपर्टी सीज - नशा तस्करी फतेहाबाद

ये तस्कर फतेहाबाद के गांव कलौठा कि रहने वाले हैं. पुलिस ने नशा तस्कर रंजीत सिंह और बलजीत की प्रॉपर्टी सीज की. दोनों के खिलाफ नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं.

property seized of two smugglers involved in drug smuggling
नशा तस्करी के मामले में संलिप्त दो तस्करों की प्रॉपर्टी सीज

By

Published : Oct 19, 2020, 4:53 PM IST

फतेहाबाद:पुलिस से नशा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. फतेहाबाद में नशा तस्करी के मामले में संलिप्त दो तस्करों की प्रॉपर्टी सीज की गई है. दोनों तस्कर फतेहाबाद के गांव कलौठा कि रहने वाले हैं. पुलिस ने नशा तस्कर रंजीत सिंह और बलजीत की प्रॉपर्टी सीज की. दोनों के खिलाफ नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं.

फतेहाबाद के एसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दोनों सगे भाइयों की 7 कनाल 5 मरले जमीन और एक ट्रैक्टर को सीज किया गया है. यह प्रॉपर्टी इन्होंने नशा तस्करी कर अर्जित की थी, पुलिस द्वारा प्रॉपर्टी को सीज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि नशा तस्करी पर लगाम लगे इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. आने वाले दिनों में अन्य नशा तस्करो के खिलाफ इस प्रकार का एक्शन होगा.

नशा तस्करी के मामले में संलिप्त दो तस्करों की प्रॉपर्टी सीज, देखिए वीडियो

कुछ दिन पहले भी पकड़े गए थे आरोपी

आपको बता दें दो हफ्ते पहले भी जिला पुलिस ने ड्रग तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नशे की गोलियां बनाने के मामले में दिल्ली फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार किया गया है. इस फैक्ट्री मालिक के द्वारा फतेहाबाद इलाके में 70 फीसदी तस्करों को नशे की गोलियां सप्लाई की जाती थी. आरोपी की पहचान गौरव अरोड़ा के रूप में हुई है.

दरअसल फतेहाबाद पुलिस ने बीते दिनों तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से पुलिस ने 40800 नशीली गोलियां बरामद की थी. उन्हीं आरोपियों को रिमांड पर लेकर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने इस आरोपी के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यू टेक दवा फैक्ट्री के मालिक गौरव अरोड़ा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:पुलिस को अंबाला-अमृतसर नेशनल हाईवे पर मिली लावारिस अवैध शराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details