हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: प्राइवेट स्कूल संचालकों को नहीं सरकार का डर! रोक के बावजूद खोले स्कूल

हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 30 अप्रैल तक सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. फतेहाबाद में निजी स्कूल सरकार के इन आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिखे.

Fatehabad private school opens
Fatehabad private school opens

By

Published : Apr 17, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 11:08 AM IST

फतेहाबाद: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने के आदेश दिए थे. इसके बाद भी फतेहाबाद में निजी स्कूल संचालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सरकार के आदेश के बाद भी फतेहाबाद में प्राइवेट स्कूल खुले रहे.

बता दें निजी स्कूल संचालक सरकार के स्कूलों को बंद करने के फैसले का विरोध कर रहे हैं. निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि पहले से स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो चुका है. लंबे समय से स्कूल बंद रहने की वजह से वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 30 अप्रैल तक नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं भी बंद, सुनिए क्या कहा शिक्षा मंत्री ने

इसके बाद भी सरकार स्कूलों को बंद करने में तुली है. निजी स्कूल संचालकों ने कहा कि राजनीतिक कार्यक्रम, चुनावी राज्यों में कोरोना नहीं फैलता. अगर स्कूल खोल दें तो कोरोना फैल जाएगा. उन्होंने सरकार पर कोरोना के नाम पर निजी स्कूलों को बंद करने का आरोप लगाया है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details