फतेहाबाद: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने के आदेश दिए थे. इसके बाद भी फतेहाबाद में निजी स्कूल संचालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सरकार के आदेश के बाद भी फतेहाबाद में प्राइवेट स्कूल खुले रहे.
बता दें निजी स्कूल संचालक सरकार के स्कूलों को बंद करने के फैसले का विरोध कर रहे हैं. निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि पहले से स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो चुका है. लंबे समय से स्कूल बंद रहने की वजह से वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.