फतेहाबाद: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 550 पार कर चुकी है. वहीं इस दौरान कुछ जिलों में सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जिंया उड़ाई जा रही हैं. ताजा मामला फतेहाबाद के टोहाना से सामने आया है. जहां लॉकडाउन के दौरान एक निजी स्कूल में बच्चों की जिंदगी को खतरे में डालकर पढ़ाई कराई जा रही थी.
टोहाना: बच्चों की जिंदगी को खतरे में डालकर कराई जा रही थी पढ़ाई, स्कूल पर मामला दर्ज बता दें कि टोहाना में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन लगातार ऐसे लोगों पर नजरे बनाए हुए है. जो सरकार और प्रशासन के आदेशों की उड़ा रहें हैं. वहीं टोहाना में प्रशासन के औचक निरक्षक के दौरान एक निजि स्कूल खुला मिला. बताया जा रहा है कि निजी स्कूल पांच बच्चों को शिक्षकों के साथ पाया गया. वहीं इस दौरान प्रशासन ने लॉकडाउन के अवेहलना करने के आरोप में स्कूल से संबंधित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस को टोहाना के डांगरा रोड पर एक निजी स्कूल में लॉकडाउन के दौरान बच्चों को पढ़ाने की सूचना मिली थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच करने के लिए स्कूल पहुंची इस दौरान स्कूल में 3 अध्यापक और 5 छात्र पाए गए. जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ लॉकडाउन की अवेहलना के आरोप में मामला दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़िए:कोरोना के बीच कैसे संवरेगा हरियाणा का 'भविष्य', शिक्षा मंत्री ने दिया छात्रों की हर समस्या का जवाब
वहीं एएसआई हरपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के नजदीक एक निजी स्कूल में कुछ बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर जांच की तो स्कूल में 3 अध्यापक और 5 छात्र पाए गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धारा 188, 269 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.