फतेहाबाद:भट्टू इलाके के जनता अस्पताल में बड़ी लापवारही का मामला सामने आया है. वेंटिलेटर की सुविधा के लिए फतेहाबाद के निजी अस्पताल से एक महिला मरीज को यहां लाया गया, लेकिन वेंटिलेटर का बोर्ड लगा होने के बावजूद यहां वेंटिलेटर की सुविधा मरीज को नहीं मिली, जिस कारण उसकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई.
सूचना पाकर डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान, भट्टूकलां से एसएमओ डॉ. सुजाता बंसल व मेडिकल टीम मौके पर पहुंची. मगर उन्हें वहां कोई डॉक्टर नहीं मिला, बल्कि वहां मौजूद एक महिला स्टाफ कर्मी भी मौका पाकर वहां से निकल गई. फिलहाल मरीज को वापस फतेहाबाद रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार फतेहाबाद की अग्रवाल कॉलोनी निवासी एक 69 वर्षीय महिला कोविड के चलते निजी अस्पताल फतेहाबाद में भर्ती थी, लेकिन ऑक्सीजन की कमी के चलते परिजनों ने भट्टू में पता करवाया तो जनता अस्पताल में वेंटिलेटर का बोर्ड लगा हुआ मिला. परिजनों के अनुसार उन्होंने अस्पताल में पता किया तो यहां बैठे कंपाउंडर ने हामी भरी, जिस पर मरीज को आज सुबह फतेहाबाद से यहां ले आए, लेकिन यहां आकर पता चला कि ऐसी कोई सुविधा यहां नहीं है.