हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वेंटिलेटर होने का झांसा देकर निजी अस्पताल ने कोरोना मरीज को किया दाखिल, हालत बिगड़ी - फतेहाबाद अस्पताल वेंटिलेटर झूठ

फतेहाबाद के भट्टू इलाके में वेंटिलेटर होने का झांसा देकर एक प्राइवेट अस्पताल ने कोरोना मरीज को अपने यहां दाखिल करवा लिया. जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में रेड मारी है.

fatehabad hospital ventilator lie
fatehabad hospital ventilator lie

By

Published : Apr 27, 2021, 4:18 PM IST

फतेहाबाद:भट्टू इलाके के जनता अस्पताल में बड़ी लापवारही का मामला सामने आया है. वेंटिलेटर की सुविधा के लिए फतेहाबाद के निजी अस्पताल से एक महिला मरीज को यहां लाया गया, लेकिन वेंटिलेटर का बोर्ड लगा होने के बावजूद यहां वेंटिलेटर की सुविधा मरीज को नहीं मिली, जिस कारण उसकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई.

सूचना पाकर डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान, भट्टूकलां से एसएमओ डॉ. सुजाता बंसल व मेडिकल टीम मौके पर पहुंची. मगर उन्हें वहां कोई डॉक्टर नहीं मिला, बल्कि वहां मौजूद एक महिला स्टाफ कर्मी भी मौका पाकर वहां से निकल गई. फिलहाल मरीज को वापस फतेहाबाद रेफर किया गया है.

फतेहाबाद में वेंटिलेटर होने का झांसा देकर निजी अस्पताल ने कोरोना मरीज को किया दाखिल

मिली जानकारी के अनुसार फतेहाबाद की अग्रवाल कॉलोनी निवासी एक 69 वर्षीय महिला कोविड के चलते निजी अस्पताल फतेहाबाद में भर्ती थी, लेकिन ऑक्सीजन की कमी के चलते परिजनों ने भट्टू में पता करवाया तो जनता अस्पताल में वेंटिलेटर का बोर्ड लगा हुआ मिला. परिजनों के अनुसार उन्होंने अस्पताल में पता किया तो यहां बैठे कंपाउंडर ने हामी भरी, जिस पर मरीज को आज सुबह फतेहाबाद से यहां ले आए, लेकिन यहां आकर पता चला कि ऐसी कोई सुविधा यहां नहीं है.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री जी कुछ करिए: वेंटिलेटर पर जवान बेटा, बाहर रो-रोकर ऑक्सीजन मांग रही मां, 80 हजार में इंजेक्शन बेच रहा अस्पताल

इतने में महिला की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. एसएमओ डॉ. सुजाता बंसल ने डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान को सूचित किया और उनकी टीम मौके पर पहुंची. इस बारे में डॉ. हनुमान सिंह ने बताया कि एसएमओ डॉ. सुजाता बंसल ने उन्हें बताया कि फतेहाबाद से एक मरीज रेफर किया गया है. यहां वेंटिलेटर नहीं है, जबकि परिजन बता रहे हैं, यहां वेंटिलेटर हैं.

उन्होंने बताया कि यहां आने पर उन्हें कोई डॉक्टर नहीं मिला, डॉक्टर की सीट पर एक महिला बैठी थी, जिनसे डॉक्टर के बारे में पता करने पर वो वहां से सीट छोड़कर निकल गई. मरीज को देखा तो ऑक्सीजन लेवल गिर चुका था, उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है और उन्हें वापस फतेहाबाद रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए है खतरनाक, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details